Search

गढ़वा के 32 कैंडिडेट को प्रशिक्षण के लिए भेजा गया रांची और छत्तीसगढ़ समेत दो खबरें

Garhwa : झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रोमोशन सोसायटी के तत्वावधान में समाहरणालय परिसर में दिन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत कैंडिडेट मूवमेंट का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन उप विकास आयुक्त राजेश कुमार राय ने किया. जिसमें गढ़वा जिला से विभिन्न ट्रेड जैसे सिलाई, सहायक नर्स, इलेक्ट्रीशियन तथा पैकर पीकर में कैंडिडेट को प्रशिक्षण के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. इलेक्ट्रीशियन में कुल 12, सहायक नर्स में कुल 4, पैकर पीकर में 2, सिलाई में कुल 14 कुल 32 कैंडिडेट का मूवमेंट उपविकाश आयुक्त के द्वारा रोजगार प्रशिक्षण के लिए मूवमेंट कराया गया. कैंडिडेट को विभिन्न ट्रेड में प्रशिक्षण के लिए रस्तोगी एजुकेशन सोसायटी राजनंद गांव छत्तीसगढ़, (इलेक्ट्रीशियन , सहायक नर्स , पैकर पीकर) आईडी टेक रांची (सिलाई ) प्लानेट तथा एलएनजे रांची (सिलाई) में भेजा गया. इस कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुशील कुमार दास, जिला कॉर्डिनेटर संयोग संगम पांडेय, अंजनी कुमार तथा प्रमोद पांडेय मौजूद थे. DDUGKY भारत सरकार द्वारा शुरू की गई युवा रोजगार योजना है. जिसके तहत देश के सभी ग्रामीण क्षेत्रों के गरीब युवाओं को रोजगार प्रदान कराना है. DDUGKY का मुख्य उद्देश गरीबों को विश्वस्तरीय प्रशिक्षण एवं रोजगार उपलब्ध कराने में जोर देने, आजीवका में उन्नति करने के लिए सक्षम बनाता है.

मेरी माटी मेरा देश अभियान :  परिहारा खेल मैदान किया गया पौधरोपण

नेहरू युवा केंद्र गढ़वा एवं जिला प्रशासन गढ़वा के द्वारा "मेरी माटी मेरा देश" कार्यक्रम के अंतर्गत जिला के सभी 189 पंचायतों में शनिवार को एक साथ माटी को नमन वीरों का वंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. नेहरू युवा केंद्र गढ़वा के लेखापाल चार्ल्स बोदरा ने "मेरी माटी मेरा देश" कार्यक्रम की विस्तार पूर्वक जानकारी दी. उन्होंने बताया कि प्रत्येक पंचायत से जो मिट्टी इकट्ठा किया जा रहा है, उसे देश की राजधानी दिल्ली ले जाया जाएगा. इस कार्यक्रम के अंतर्गत उपस्थित सभी लोगों को मुखिया रविंद्र राम के द्वारा पंच प्रण की शपथ दिलाई गई. जिसके बाद परिहारा खेल मैदान के चारों ओर 75 पौधों का रोपण किया गया और हाथों में मिट्टी लेकर कलश में एकत्र किया गया. अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम की समाप्ति की गई. गढ़वा प्रखंड के परिहारा पंचायत में मुखिया रविंद्र राम, विधायक प्रतिनिधि खेल विभाग ओमप्रकाश गुप्ता, उप मुखिया पति मुन्ना सिंह, पंचायत अध्यक्ष राकेश बैठा, वार्ड सदस्य अनीता देवी, रामचंद्र यादव, कुसमी देवी, खेल प्रशिक्षक विजय सिंह, समाजसेवी देवव्रत सिंह, उदय सिंह, बसंत पासवान, गुड्डू, रोजगार सेवक खलील अंसारी, महिला सखी जरीना बेबी, जाशींता देवी एवं नेहरू युवा केंद्र गढ़वा के लेखापाल चार्ल्स बोदरा की उपस्थिति में कार्यक्रम किया गया. मौके पर परिहार पंचायत और आसपास आसपास के ग्रामीण जनता भारी संख्या में उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : डुमरी">https://lagatar.in/dumri-assembly-by-election-baby-devi-will-file-papers-on-august-17-cm-hemant-soren-will-be-present/">डुमरी

विधानसभा उपचुनाव : 17 अगस्त को पर्चा दाखिल करेंगी बेबी देवी, मौजूद रहेंगे सीएम हेमंत सोरेन
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp