Search

झारखंड पुलिस में आईपीएस के 32 पद खाली

Saurav Singh Ranchi : झारखंड पुलिस में आईपीएस के 32 पद खाली है. जबकि डीजी से लेकर कमांडेंट तक के पद खाली चल रहे है. जिनका एडीशनल चार्ज भी किसी को नहीं दिया गया है. खाली पड़े महत्वपूर्ण पद में एडीजी स्पेशल ब्रांच, एडीजी आधुनिकीकरण जैसे पद शामिल हैं. इसे भी पढ़ें - Jharkhand">https://lagatar.in/jharkhand-corona-update-601-new-patients-found-in-24-hours-3781-active-cases-3-deaths/">Jharkhand

Corona Update : 24 घंटे में 601 नये मरीज मिले, एक्टिव केस 3781, 3 की मौत

जानें कौन- कौन से 32 पद खाली है

एडीजी स्पेशल ब्रांच, एडीजी आधुनिकरण, डीजीपी स्पेशल असिस्टेंट, सीआईडी में आईजी के दो पद और एसपी के तीन पद, डीआईजी SIB, स्पेशल ब्रांच में एसपी के दो पद, आईजी एससीआरबी, डीआईजी वायरलेस, डीआईजी एसीबी, एसपी एसीबी, एडीजी रेल, आईजी रेल, डीआईजी रेल, डीजी होमगार्ड, डीआईजी होमगार्ड, एसपी होमगार्ड, आईजी जैप, सीओ आईआरबी 1, आईआरबी 3, आईआरबी 8, आईआरबी 10, डीआईजी कोल्हान, डीआईजी रांची, आईजी दुमका, आईजी पलामू और डीआईजी ट्रेनिंग के पद खाली पड़े हुए है. इसके अलावा आईजी हेडक्वार्टर, डीआईजी स्पेशल ब्रांच, आईजी एसटीएफ, एसपी रेल धनबाद, आईआरबी 4 और आईआरबी 9 जैसे पद प्रभार में चल रहे है. इसे भी पढ़ें - लोकसभा">https://lagatar.in/godda-mp-nishikant-dubey-to-give-breach-of-privilege-notice-on-rahul-gandhis-controversial-speech-in-lok-sabha-today/">लोकसभा

में राहुल गांधी के विवादास्पद भाषण पर गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे आज देंगे विशेषाधिकार हनन का नोटिस

19 आइपीएस अफसर सेंट्रल डिपुटेशन पर है

झारखंड कैडर के 19 आईपीएस सेंट्रल डिपुटेशन पर है. जिनमें एसएन प्रधान, एमएल भाटिया, संपत मीणा, नवीन सिंह, डॉ बलजीत, आशीष बात्रा, मनोज कौशिक, साकेत सिंह, क्रांति गरदेशी, कुलदीप द्विवेदी, अनुप टी मैथ्यू, माइकल राज, राकेश बंसल, हरिलाल चौहान,जया राय, पी मुरुगन और अखिलेश वारियर शामिल है. इसे भी पढ़ें - चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-encounter-between-police-and-plfi-in-guddi/">चाईबासा

: गुदड़ी में पुलिस और PLFI के बीच मुठभेड़ [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp