Medininagar: पांकी थाना क्षेत्र के सोरठ गांव में पिछले दिनों हुए 32 बंदरों की मौत के कारणों का पता चल गया है. वन विभाग की टीम ने जांच टीम बनाकर सभी बंदरों के शवों का पोस्टमार्टम कराया. पोस्टमार्टम के लिए पशुपालन विभाग ने तीन पशु चिकित्सकों की टीम बनाई. जिसमें ट्यूरिंग पशु चिकित्सक, बीएएचओ, वीएस पलामू शामिल थे. तीनों डॉक्टरों ने सभी 32 बंदरों के शवों का पोस्टमार्टम किया. चिकित्सकों ने उनकी मौत की वजह अस्फीसिया बताई है. यह वह स्थिति होती है जब कोई सांस नहीं ले पाता है. इससे मौत हो जाती है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बताया गया है कि पानी में रहने की वजह से अस्फीसिया की स्थिति पैदा हुई और सभी की मौत हो गई. सभी बंदरों की मौत पोस्टमार्टम से 12 से 24 घंटे पहले हुई थी. उनके फेफड़ों में पानी के साथ-साथ धूल भी भरा हुआ था.
इसे भी पढ़ें – रांची : कांके विधायक ने किया फायर एंड सेफ्टी इंस्टीट्यूट और कोचिंग सेंटर का उद्घाटन
[wpse_comments_template]