Search

आम महिला संघर्ष समिति के शिविर में 32 यूनिट रक्त संग्रह किया गया

Jamshedpur : आम महिला संघर्ष समिति ने बारीडीह के गांधी चौक पर कम्युनिटी हॉल में रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया. इसमें 32 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. हालांकि 58 लोगों का रक्तदान के लिए रजिस्ट्रेशन किया गया था. मौके पर अतिथि के रुप में मौजूद समाजसेवी सह पूर्व भाजपा नेता अमरप्रीत सिंह काले ने सम्मिलित होकर स्वयं रक्तदान किया. उन्होंने समिति की सदस्यों और रक्तदाताओं का हौसला अफजाई किया. समिति की सराहना करते हुए काले ने कहा कि समिति अच्छा कार्य कर रही है. इसे भी पढ़ें : डालसा">https://lagatar.in/dalsa-secretary-discusses-legal-empowerment-camp-with-plv-and-panel-lawyer/">डालसा

सचिव ने पीएलवी व पैनल लॉयर के साथ विधिक सशक्तीकरण शिविर पर की चर्चा
इससे लोगों में यह भ्रम है कि रक्तदान से कमजोर हो जाएंगे यह भ्रांतियां टूटेगी. महिलाएं इस क्षेत्र में आगे आ रही है यह अच्छा है. गंभीर मरीजों की जान बचाने के लिए रक्तदान करने के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए. कम संख्या रक्तदान होने पर समिति ने अगली बार और बेहतर करने का संकल्प लिया. इस आयोजन को सफल बनाने में समिति की अध्यक्ष पल्लवी, उपाध्यक्ष जुली पॉल, कोषाध्यक्ष अन्नपूर्णा, सचिव सुरेन्द्र कौर, क्रिस्टन लेक, पुष्पा, खुशबू बागती, मन्नी कुमारी, उमा देवी, अमरजीत, गायत्री, लता देवी, आरती कुमारी, पूजा, मेरी, संजू कुमारी, निर्मला सिंह, क्रिस्टल्स और अन्य का महत्वपूर्ण योगदान रहा. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp