Patna: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को बिहार कैबिनेट की बैठक हुई. इसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गये. बैठक में कुल 33 एजेंडों पर मुहर लगी. इसमें पर्यटन पर भी जोर दिया गया है. इसके तहत सहरसा का मत्यस्यगंधा झील और कैमूर जिला का करमचट ईको टूरिज्म एंड एडवेंचर हब का विकास किया जाएगा. सहरसा में पर्यटन के विकास के लिए 98 करोड रुपए की मंजूरी मिली है. कैमूर जिला अंतर्गत करमचट ईको टूरिज्म एंड एडवेंचर हब के विकास के लिए 49 करोड़ 73 लाख 33 हजार 440 रुपये की राशि को मंजूरी दी है.
पटना के कंकड़बाग में सुपर स्पेशलिटी आई हॉस्पिटल बनेगा
बैठक में लिये गए निर्णय के अनुसार पटना के कंकड़बाग में शंकर नेत्रालय को जमीन दे दी गई. यहां पर सुपर स्पेशलिटी आई हॉस्पिटल बनेगा, जहां गरीब लोगों का इलाज होगा. प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत संविदा पर आधारित नियोजित कर्मियों के वेतन का रास्ता साफ हो गया है. नीतीश कैबिनेट ने लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के अंतर्गत पंप ऑपरेटर के 493 पदों का सृजन कर दिया है. आयुर्वेदिक होम्योपैथिक अस्पताल में भोजन की व्यवस्था जीवका दीदी के द्वारा किया जाएगा. स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत बिहार उपचार्य शिक्षक संवर्ग नियमावली 2024 को मंजूरी दे दी गई है. बिहार परिचारिका संपर्क नियमावली 2024 को मंजूरी दे दी गई है.
इसे भी पढ़ें –भागवत के बयान पर सियासी संग्राम, विपक्ष ने उठाये सवाल, ओवैसी व बाबूलाल में जुबानी जंग
[wpse_comments_template]