Patna: बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने लड़कियों को बड़ा तोहफा दिया है. सरकारी नौकरी में आरक्षण के तर्ज पर मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन में भी लड़कियों को 33 प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा की गई है. सीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक कर इसका ऐलान किया है. राज्य के मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेज में लड़कियों के लिए 33% सीट आरक्षित की जाये.
इसे भी पढ़ें- शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary-2-june-how-record-imports-china-even-under-tension-sc-asks-for-vaccine-account-9-bridges-jharkhand-hollow-meter-reading-headache/80510/">शाम
की न्यूज डायरी | 02 June| तनाव में भी चीन से रिकॉर्ड आयात कैसे। SC ने मांगा वैक्सीन का हिसाब। झारखंड के 9 पुल खोखले।मीटर रीडिंग बना सिरदर्द। बंद हो सकता है HEC। फ्रंटलाइन वॉरियर को आर्थिक तंगी। बिहार की खबरों के साथ कई वीडियो
बेहतर ढंग से हो सकेगा प्रबंधन
अभियंत्रण विश्वविद्यालय एवं चिकित्सा विश्वविद्यालय स्थापित करने को लेकर सरकार विधेयक लाने की तैयारी कर रही है. सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि अभियंत्रण विश्वविद्यालय एवं चिकित्सा विश्वविद्यालय स्थापित होने से इंजीनियरिंग कॉलेजों एवं मेडिकल कॉलेजों का बेहतर ढंग से प्रबंधन हो सकेगा. साथ ही कॉलेजों में अध्यापन कार्य बेहतर ढंग से नियंत्रित किए जा सकेंगे.
[wpse_comments_template]
Leave a Comment