Dhanbad : अग्निपथ योजना के विरोध में देश के अधिकत हिस्सों में युवाओं के चल रहे आंदोलन के चलते 19 जून को लगातार तीसरे दिन ट्रेनों का आवागमन प्रभावित रहा. धनबाद (Dhanbad) और गोमो होकर चलने वाली 33 ट्रेनें रविवार को रद्द रहीं. दिन में ट्रेनें नहीं के बराबर ही चल रही हैं. धनबाद होकर दिन में चलने वाली लंबी दूरी की दो ट्रेनों को बदले हुए समय पर चलाया गया, ताकि दोनों ट्रेन शाम चार बजे के बाद धनबाद रूट के स्टेशनों पर पहुंचें. सालों भर व्यस्त चलने वाली ट्रेनों को भी रेलवे नहीं चला पा रहा है. हर दिन हजारों टिकट रद्द हो रहे हैं. लंबी दूरी के साथ-साथ खासकर बिहार की ट्रेनों को स्थगित किया जा रहा है. ट्रेनें रद्द रहने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
ये ट्रेनें हुईं रद्द
ट्रेन नबर ट्रेन का नाम
13329 धनबाद-पटना गंगा दामोदर एक्सप्रेस
13330 पटना-धनबाद गंगा दामोदर एक्सप्रेस
13403 रांची-भागलपुर वनांचल एक्सप्रेस
13404 भागलपुर-रांची वनांचल एक्सप्रेस
12311 हावड़ा-कालका नेताजी एक्सप्रेस
12365 पटना-रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस
12366 रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस
12380 अमृतसर-सियालदह जालियांवाला बाग एक्सप्रेस
12801 पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस
12802 नई दिल्ली-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस
12875 पुरी-आनंद विहार नीलांचल एक्सप्रेस
12988 अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस
13009 हावड़ा-योगनगरी ऋषिकेश दून एक्सप्रेस
13010 योगनगरी ऋषिकेश-हावड़ा दून एक्सप्रेस
13152 जम्मू-कोलकाता जम्मूतवी एक्सप्रेस
13305 धनबाद-डेहरी ऑन सोन इंटरसिटी
13306 डेहरी ऑन सोन-धनबाद इंटरसिटी
13308 फिरोजपुर-धनबाद गंगा सतलज एक्सप्रेस
13319 दुमका-रांची इंटरसिटी
13553 आसनसोल-वाराणसी पैसेंजर
13554 वाराणसी-आसनसोल पैसेंजर
13546 गया-आसनसोल मेमू
15027 हटिया-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस
15028 गोरखपुर-हटिया मौर्य एक्सप्रेस
18106 जयनगर-राउरकेला एक्सप्रेस
18604 गोड्डा-रांची एक्सप्रेस
18621 पटना-हटिया पाटलिपुत्रा एक्सप्रेस
18622 हटिया-पटना पाटलिपुत्रा एक्सप्रेस
18623 इस्लामपुर-हटिया एक्सप्रेस
18624 हटिया-इस्लामपुर एक्सप्रेस
18625 पूर्णिया-हटिया एक्सप्रेस
18626 हटिया-पूर्णिया एक्सप्रेस
18639 आरा-रांची एक्सप्रेस
पूर्वा एक्सप्रेस 8.35 घंटे लेट
हावड़ा से नई दिल्ली जाने वाली ट्रेन नंबर 12381 हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस को रविवार को अपने निर्धारित समय से आठ घंटे 35 मिनट की देरी से रवाना किया गया. दरअसल, यह ट्रेन दिन में ही पूर्व मध्य रेलवे के स्टेशनों को पार करती है, इसलिए इसे सुबह 8.15 बजे की बजाय शाम 4.50 बजे रवाना किया गया. इसी तरह दिन में चलने वाली ट्रेन नंबर 13151 कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस को दोपहर 11.45 बजे की जगह शाम तीन बजे कोलकाता से रवाना किया गया.
यह भी पढ़ें : धनबाद जिले के सभी प्राइवेट व सरकारी स्कूल 20 जून को रहेंगे बंद