Patna : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज राज्य कैबिनेट की बैठक बुलाई, जिसमें कई अहम फैसले लिये गये. इस बैठक में कुल 34 एजेंडों पर मुहर लगी और राज्य प्रशासन से जुड़ी कई अहम कार्रवाई की गयी. बैठक में लिये गये कुछ प्रमुख फैसलों में सेवा से बर्खास्तगी से लेकर नये पदों के सृजन शामिल हैं. https://twitter.com/IPRDBihar/status/1915660707196031166
बैठक में लिये गये मुख्य फैसले बरबीधा के कार्यपालक पदाधिकारी की बर्खास्तगी : कैबिनेट ने तत्कालीन कार्यपालक पदाधिकारी विजय कुमार को सेवा से बर्खास्त करने का निर्णय लिया है. सिकटा अंचल के अधिकारी की बर्खास्तगी : पश्चिम चंपारण के सिकटा अंचल के तत्कालीन अंचल अधिकारी रमन राय, जो अब किशनगंज में सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी हैं, उन्हें भी सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है. नगर विकास विभाग के लिए नए पदों का सृजन : बिहार के नगर विकास विभाग में एकीकृत शहरी अभियंत्रण संगठन के 71 कार्यालयों के संचालन को सुनिश्चित करने के लिए 663 विभिन्न कोटि के गैर-तकनीकी पदों के सृजन की स्वीकृति दी गयी है. इसके लिए हर साल 35 करोड़ रुपये से अधिक का खर्च होगा. महाधिवक्ता कार्यालय के लिए नए पदों का सृजन : महाधिवक्ता कार्यालय में 34 स्थायी पद और 6 संविदा पदों के सृजन की स्वीकृति दी गयी, कुल मिलाकर 40 नये पदों की स्वीकृति दी गयी है. बिहार विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त संशोधन नियमावली 2025 की स्वीकृति : कैबिनेट ने बिहार विशेष सर्वेक्षण और बंदोबस्त के लिए नई नियमावली को मंजूरी दी है. दंत चिकित्सकों (डेंटल डॉक्टर) के लिए डायनेमिक एसीपी स्वीकृत : दंत चिकित्सकों की स्वीकृत डायनेमिक एसीपी को 1 अप्रैल 2017 से लागू करने का निर्णय लिया गया है. देखें......
नीतीश कैबिनेट की बैठक में 34 एजेंडों पर लगी मुहर

Leave a Comment