योगेन्द्र साव को हाईकोर्ट ने दी बेल, जेल से बाहर आने का रास्ता साफ
ये 34 हैं एनआईए के रडार पर
गिरिडीह के पीरटांड का रहने वाला भाकपा माओवादी के नक्सली पतिराम मांझी एनआईए के रडार पर है. एनआईए ने पतिराम मांझी पर कांड संख्या आरसी- 11/2017 और आरसी -19/2018 और 25/2020 मामला दर्ज किया है. धनबाद टुंडी का रहने वाला भाकपा माओवादी नक्सली प्रयाग मांझी एनआईए के रडार पर है. एनआईए ने प्रयाग पर कांड संख्या आरसी- 11/2017 में मामला दर्ज किया है. रांची बुंडू का रहने वाला भाकपा माओवादी नक्सली गुरुवा मुंडा एनआईए के रडार पर है. एनआईए ने गुरुवा मुंडा पर कांड संख्या आरसी- 11/2017 में मामला दर्ज किया गया है. भाकपा माओवादी नक्सली छोटू खेरवार भी एनआईए के रडार पर है. एनआईए ने छोटू खेरवार पर कांड संख्या आरसी 14/2017 और आरसी 01/2018 और 25/2020 मामला दर्ज किया है. चतरा लावालौंग का रहने वाला टीपीसी उग्रवादी बृजेश गंझू एनआईए के रडार पर है. एनआईए ने बृजेश के ऊपर कांड संख्या आरसी 06/2018, आरसी 22/2018 और आरसी 23/2018 का मामला दर्ज किया गया है. खूंटी कर्रा का रहने वाला पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप एनआईए के रडार पर है. एनआईए ने दिनेश गोप पर कांड संख्या आरसी 02/2018 में मामला दर्ज किया है. चतरा जिले के लावालौंग के रहने वाला आक्रमण गंझू पर एनआईए ने कांड संख्या आरसी 06/2018, आरसी 22/2018 और आरसी 23/2018 में मामला दर्ज किया है. गिरिडीह जिले के मधुवन का रहने वाला भाकपा माओवादी नक्सली रामदयाल महतो पर एनआईए ने कांड संख्या आरसी 19/2018 में मामला दर्ज किया है. गिरिडीह जिले के पीरटांड का रहने वाला भाकपा माओवादी नक्सली अजय महतो पर एनआईए ने कांड संख्या आरसी 19/ 2018 में मामला दर्ज किया है. गिरिडीह डुमरी का रहने वाला भाकपा माओवादी के नक्सली चंचल पर एनआईए ने कांड संख्या आरसी 19/2018 में मामला दर्ज किया है. गिरिडीह जिले के पीरटांड़ का रहने वाला भाकपा माओवादी नक्सली कृष्णा दा एनआईए के रडार पर है, एनआईए ने कृष्णा पर कांड संख्या आरसी 19/2018 और आरसी 21/ 2018 में मामला दर्ज किया है. गिरिडीह जिले के अकबीकाटांड का रहने वाला भाकपा माओवादी नक्सली एनआईए के रडार पर है, एनआईए ने शनीचर पर कांड संख्या आरसी 19/2018 में मामला दर्ज किया है. एनआईए ने कांड संख्या 25/2020 में अजीत उरांव, सौरभ दा, नवीन, रवींद्र गंझू, नीरज खेरवार, अमन गंझू, मृत्युंजय भुईंया, मनीष यादव, संटू भुईयां, नागेंद्र यादव, शीतल मोची, नेशनल गंझू, कुंदन खेरवार, खतेश गंझू, रंथू उरांव, अनिल तुरी, प्रदीप सिंह खेरवार, राजेश उरांव, लजीम अंसारी और जितेंद्र नागेशिया को मोस्ट वांटेड घोषित किया है. साहिबगंज के शौकत की एनआईए तलाश कर रही है. शौकत मूल रूप से साहिबगंज जिले के राधानगर थाना क्षेत्र के निमयाटोला का रहने वाला है. नकली भारतीय मुद्रा नोट( FICN) रखने और प्रसारित करने के मामले में एनआईए ने शौकत को मोस्ट वांटेड घोषित किया है. शौकत को कांड संख्या आरसी 03/ 2009 में पिछले दस सालों एनआईए खोज रही है. इसे भी पढ़ें - सोनिया">https://lagatar.in/interrogation-of-sonia-gandhi-continues-in-ed-office-in-national-herald-case/">सोनियागांधी से ईडी कार्यालय में नेशनल हेराल्ड मामले में पूछताछ जारी, भाजपा ने कहा, कांग्रेस सत्याग्रह नहीं, दुराग्रह पर उतरी [wpse_comments_template]

Leave a Comment