Search

झारखंड पुलिस मुख्यालय में 34117 शिकायत निष्पादन के लिए पेंडिंग

Ranchi : झारखंड पुलिस मुख्यालय में 34117 शिकायत निष्पादन के लिए लंबित हैं. झारखंड पुलिस मुख्यालय के अंतर्गत (1) पीजी-01 (2) पीजी-02 और (3) पीजी पोर्टल प्रशाखा में साल 2015 से 15 जुलाई 2023 तक 34117 शिकायत लंबित पायी गई है. लंबित शिकायतों के निष्पादन के लिए आईजी मुख्यालय की ओर से दो अगस्त को जिला के एसपी और एसएसपी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक की जाएगी. इसे भी पढ़ें -मणिपुर">https://lagatar.in/sc-directs-cbi-not-to-record-statements-of-victim-women-in-manipur-video-case/">मणिपुर

वीडियो मामले में SC का सीबीआई को निर्देश, पीड़ित महिलाओं के बयान दर्ज न करें…

शिकायतों के त्वरित निष्पादन में काफी कमी देखी जा रही हैं

आईजी मुख्यालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि, एक वर्ष से अधिक समय से लंबित शिकायत की समीक्षा की जाएगी. गौरतलब है कि आज से एक महीने पहले तक 34763 शिकायत निष्पादन के लिए लंबित थे. अब ये कम होकर 34117 रह गई है. इसे भी पढ़ें -धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-woman-electrocuted-as-soon-as-she-switched-on-the-electricity-died/">धनबाद:

बिजली का स्वीच ऑन करते ही महिला को लगा करंट, हो गई मौत
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp