Search

34वां ISACON का समापन: साइंटिफिक प्रोग्राम और परिचर्चा में शामिल हुए डॉक्टर्स

Ranchi: राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान(RIMS) में आयोजित 34वां ISACON बिहार-झारखंड 2022 का समापन हुआ. तीन दिवसीय कार्यक्रम के अंतिम दिन रिम्स के संजीवनी पार्क में पौधारोपण और वाकोथॉन के साथ किया गया. वहीं एनेस्थीसिया विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ एसपी साहू को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. इसे पढ़ें-हजारीबाग:">https://lagatar.in/hazaribagh-online-meeting-of-nss-district-nodal-officers-concluded/">हजारीबाग:

एनएसएस के जिला नोडल पदाधिकारियों की ऑनलाइन बैठक संपन्न
[caption id="attachment_440541" align="aligncenter" width="1280"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/10/RIMS.jpg"

alt="" width="1280" height="960" /> साइंटिफिक प्रोग्राम और परिचर्चा में शामिल एनेस्थीसिया विभाग के डॉक्टर[/caption]

35वां ISACON का आयोजन दरभंगा में होगी

कांफ्रेंस के अंतिम दिन साइंटिफिक प्रोग्राम और परिचर्चा से संपूर्ण रहा. देश के प्रसिद्ध एनेस्थीसियोलॉजिस्ट ने अपना व्याख्यान दिया. वहीं 35वां ISACON बिहार-झारखंड का आयोजन दरभंगा में किया जाएगा, इस पर भी सहमति बनी. कार्यक्रम के समापन के दौरान एनेस्थीसिया विभाग के डॉ शियो प्रिये ने धन्यवाद ज्ञापन किया. इसे भी पढ़ें-विद्यार्थियों">https://lagatar.in/the-goal-is-to-bring-students-to-the-top-ranks-in-the-field-of-civil-services-reema-mishra/">विद्यार्थियों

को सिविल सेवा के क्षेत्र में अव्वल पायदान पर लाना ही लक्ष्य : रीमा मिश्रा
इन्हें मिला पुरुस्कार पोस्टर प्रेजेंटेशन:- डॉ सना को प्रथम पुरस्कार दिया गया. जबकि द्वितीय पुरस्कार डॉ अक्षिता और तृतीय पुरस्कार डॉ प्रियंका राज को दिया गया. क्विज कॉम्पिटिशन:- प्रथम पुरस्कार डॉ प्रतिभा और डॉ आस्था को दिया गया. जबकि द्वितीय पुरस्कार डॉ प्रतीक और डॉ अक्षिता को दिया गया. टीएन झा अवॉर्ड:- प्रथम पुरस्कार डॉ संवाना रैना को दिया गया. जबकि द्वितीया पुरस्कार डॉ इवा शरण और तृतीय पुरुस्कार डॉ वीएन पद्मावती को दिया गया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp