Search

सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, कुचाई में सीरिज में लगाए गए 35 केन बम बरामद, बम निरोधक दस्ते ने किया नष्ट

Saraikela : कुचाई थाना के दलभंगा ओपी अंतर्गत रूगुडीह से डोडारदा जाने वाले कच्चे रास्ते में सुरक्षाबलों को सीरिज में लगाए गए 35 केन बम मिले हैं. सभी केन बम 4 से पांच किग्रा के हैं. जिला पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई में बम निरोधक दस्ते ने सभी केन बम को नष्ट किया. आईईडी बम को सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों की ओर से प्लांट किए गए थे. सीरिज में लगाए गए ये बम काफी बड़ा नुकसान पहुंचा सकते थे. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/09/series-bomb-1-300x150.jpg"

alt="" width="300" height="150" />

सीआरपीएफ -जिला पुलिस ने कार्रवाई कर पाई सफलता

सरायकेला खरसावां जिले के एसपी आनंद प्रकाश ने जिला मुख्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर इसकी जानकारी दी. सीआरपीएफ की 157 बटालियान के कमांडेंट भूपाल सिंह के नेतृत्व में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया. साथ ही सीआरपीएफ की ए-157, एफ-157 कंपनी, बीडीडीएस टीम, जिला बल और सैट-121 के जवान भी कार्रवाई में शामिल थे. एसपी और सीआरपीएफ को मिली गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है.  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp