Search

मोरहाबादी की 35 फुटपाथी दुकानें MTS के पास हुईं शिफ्ट, शेष बुधवार को होंगी शिफ्ट

Ranchi : नगर निगम के निर्देशानुसार मोरहाबादी की फुटपाथी दुकानों को मोरहाबादी बाजार स्थित एमटीएस के पास शिफ्ट किया जा रहा है. मंगलवार को दिन भर मोराबादी के फुटपाथी दुकानदार ऑटो पर दुकानों को उठाकर लाते रहे और शिफ्ट करते रहे. शिफ्टिंग की प्रक्रिया के दौरान मजिस्ट्रेट, जिला पुलिस, थाना, दुकानदार संघ, निगम के पदाधिकारी मौजूद थे. मंगलवार को 35 दुकानें ही शिफ्ट हो पाईं.

आधी दुकानों के लिए जल्द से जल्द और जगह चिन्हित किया जाये- रोशन कुमार

नगर निगम के पदाधिकारी सिटी मैनेजर अंबुज कुमार, विनीत कुमार एवं मणिकांत मौके पर कैंप कर रहे हैं. एमटीएस हाईकोर्ट द्वारा नव चिन्हित जगहों में से एक है. पिछली बार यहां दुकानों को शिफ्ट करने के दौरान जोरदार बवाल हुआ था. इसी के मद्देनजर यहां भारी संख्या में फोर्स और लाठी पार्टी की तैनाती की गई. लेकिन सब कुछ शांति पूर्वक संपन्न हुआ. मोरहाबादी दुकानदार संघ के अध्यक्ष कुमार रौशन ने रांची नगर निगम से मांग की है कि और जगह चिन्हित किया जाये. क्योंकि इन दोनों जगहों पर आधी दुकानें ही शिफ्ट हो पाएंगी. बाकी दुकानों के लिए जल्द से जल्द और जगह चिन्हित किया जाये. इसे भी पढ़ें-शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary-15-march-holiana-happened-in-jharkhand-assembly-ipcc-warned-on-climate-change/">शाम

की न्यूज डायरी।।15 मार्च।। होलियाना हुआ झारखंड विधानसभा।जलवायु परिवर्तन पर IPCC ने चेताया।6 माह से ठप है जैक बैठक।आरके राणा रिम्स इमरजेंसी में भर्ती। BCCI ने बदला IPL 2022 नियम। बिहार के अलावा कई वीडियो।।
वहीं सिटी मैनेजर अंबुज ने कहा कि जितना हो सकेगा उतनी दुकानें शिफ्ट कराई जाएंगी. हम अपनी मौजूदगी में मोरहाबादी में निगम द्वारा चिन्हित स्थल पर दुकानों को शिफ्ट करवाएंगे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp