कॉमन सर्विस सेंटर के जरिए युवा ले सकेंगे डिप्लोमा इन कंप्यूटर, डिजिटल वैलनेस की शिक्षा
Dhanbad : युवाओ में ऑनलाइन शिक्षा के प्रति रुझान को देखते धनबाद जिले के प्रज्ञा केंद्रों (कॉमन सर्विस सेंटर) में 35 व्यावसायिक पाठ्यक्रम की पढ़ाई शुरू करने की तैयारी है. इसके लिए जिले में 12 स्टूडेंट रिसोर्स सेंटर का चयन किया जा चुका है. जल्द ही डीसी के साथ बैठक में एमओयू कर पढ़ाई शुरू की जाएगी. यह जानकारी सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) के डिस्ट्रिक्ट मैनेजर अंजर हुसैन ने सोमवार 1 जुलाई को दी. उन्होंने बताया की व्यावसायिक पाठ्यक्रम में जीएसटी ,ऑप्टिकल फाइबर, डिजिटल वैलनेस, डिप्लोमा इन कंप्यूटर, डिप्लोमा इन लाइब्रेरी, मोबाइल रिपेयरिंग, टैली, डिजास्टर मैनेजमेंट आदि शामिल हैं.3 से 12 महीने का है कोर्स
डिस्ट्रिक्ट मैनेजर अंजर हुसैन ने बताया कि सीएससी सेंटर केंद्र सरकार के आईटी विभाग की देख-रेख में संचालित होता है. यहां पढ़ाई से लेकर सर्टिफिकेट देने तक का काम ऑनलाइन ही होता है. सीएससी में 35 रुपया से 2500 रुपया तक के कोर्स अभी उपलब्ध हैं. ये कोर्स 3 से 12 महीने में पूरा कराए जाते हैं. जिले के सभी हाई स्कूल और कॉलेजों में इसकी व्यवस्था अनिवार्य रूप से की जानी है. इसके जरिए कम खर्च में युवाओं का स्किल डेवलपमेंट किया जा सकता है.किस्तों में कर सकते हैं फीस का भुगतान
व्यावसायिक कोर्स के लिए युवाओं को प्रज्ञा केंद्र की साइट पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके बाद लॉग-इन करने पर पाठ्यक्रम से जुड़ी सभी जानकारी मिल जाएगी. कोर्स की फिस का भुगतान एकमुश्त या किस्तों में किया जा सकता है. पढ़ाई पूरी करने के बाद ऑनलाइन परीक्षा होगी. उसके कुछ दिनों बाद सफल अभ्यर्थियों को साइट पर ही सर्टिफिकेट उपलब्ध कराए जाएंगे.यूपीएससी, जेपीएससी की ऑनलाइन तैयारी भी
स्टूडेंट्स प्रज्ञा केंद्रों में व्यावसायिक कोर्स के अलावा यूपीएससी, जेपीएससी, एनडीए, एसएससी, बैंक, रेलवे, सीडीएस, इंडियन नेवी, एयरफोर्स, आईबी आदि की परीक्षाओं की तैयारी भी कर सकते हैं. सरकारी वेबसाइट https://digitalseva.csc.gov.inपर जाकर कोर्सेस की जानकारी हासिल की जा सकती है. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-monsoon-weakened-drizzle-and-clouds-increased-humidity/">धनबाद
: मानसून पड़ा कमजोर, बूंदाबांदी व बादलों ने बढ़ाई उमस [wpse_comments_template]
Leave a Comment