Search

झारखंड के 35 हजार स्कूलों को विकास के लिए मिले 124 करोड़ रुपये

संवाददाता। रांची झारखंड के 35 हजार 73 स्कूलों के डेवलपमेंट के लिए विकास अनुदान के रूप में 125.55 करोड़ रुपए की राशि दी गई है. यह राशि वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए दी गई है. इस संबंध में झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक आदित्य रंजन ने सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी और संबंधित पदाधिकारियों को सूचना जारी कर दी गयी है.

इस राशि में से 32626 प्राथमिक स्कूलों के लिए 107.22 करोड़ और 2447 माध्यमिक स्कूलों के लिए 17.32 करोड़ रुपए दिए गए हैं.

इसके साथ ही उक्त राशि के व्यय के लिए परिषद की ओर से आवश्यक निर्देश भी दिये गये हैं. निर्देश के अनुसार अनुदान की राशि में से न्यूनतम 10 प्रतिशत राशि स्कूलों में स्वच्छता पर व्यय की जायेगी. जरूरत पड़ने पर 10 फीसदी से अधिक राशि भी खर्च की जा सकती है. स्कूल भवन की छोटी-छोटी मरम्मति, रंग-रोगन, पेंटिंग का कार्य, ब्लैक बोर्ड, बेंच-डेस्क, टेबल, कुर्सी का रख-रखाव एवं मरम्मति का कार्य, विभिन्न प्रकार के रजिस्टर, चॉकृडस्टर एवं अन्य सामग्रियों की खरीद भी की जा सकती है. लैब के रख-रखाव और इसके लिए जरूरी सामग्रियों का क्रय, लाइब्रेरी के लिए न्यूज पेपर की खरीद,खेल सामग्री का रख-रखाव जैसे काम भी इस राशि से किए जा सकते हैं. स्कूल के बाल संसद का विवरण, विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों का नाम और फोटो, स्कूल के हाउस के विवरण का दीवार पर प्रदर्शन, नोटिस बोर्ड, हेल्थ कैंप का आयोजन सहित दूसरे जरूरी कार्य भी इस राशि से किये जा सकते हैं.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp