Dhanbad : धनबाद जिले की 3,51,179 महिलाओं को मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की जून माह की राशि (प्रत्येक को 2500 रुपये) मिल गई है. यह राशि उनके बैंक खाते में हस्तांतरित की गई. जिले में कुल 87,79,47,500 की राशि का भुगतान किया गया. डीसी आदित्य रंजन ने बताया कि मई माह की बकाया राशि का भी भुगतान लाभुकों को किया गया है.
इसके तहत बाघमारा प्रखंड कार्यालय से 45,529 , अंचल कार्यालय से 7365, बलियापुर कार्यालय से 21830, अंचल कार्यालय से 1149 , धनबाद प्रखंड कार्यालय से 7202 , अंचल कार्यालय से 34,935 , एग्यारकुंड प्रखंड कार्यालय से 16873, अंचल कार्यालय से 5222 , गोविंदपुर प्रखंड कार्यालय से 50764 , अंचल कार्यालय से 844, झरिया अंचल कार्यालय से 44386 , कलियासोल प्रखंड कार्यालय से 20011, निरसा प्रखंड कार्यालय से 24079 , पूर्वी टुंडी प्रखंड कार्यालय से 9792, पुटकी अंचल कार्यालय से 17747, तोपचांची प्रखंड कार्यालय से 26,827 और टुंडी प्रखंड कार्यालय से 16624 लाभुकों के खाते में राशि भेजी गई.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment