Patna: बिहार सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने बिहार प्रशासनिक सेवा के 36 अधिकारियों का तबादला कर दिया है. इन सभी अधिकारियों को तत्काल अपने नए वर्क प्लेस पर योगदान देने के लिए कहा गया है. सरकार के संयुक्त सचिव विमलेश कुमार झा ने इस आदेश के लिए अधिसूचना आज ही जारी कर दी है. इसमें खास बात यह है कि तबादले की सूची में शामिल ज्यादातर अधिकारियों का केवल पद बदलेगा और स्थान पहले की ही तरह रहेगा.
तबादला सूची में शामिल अधिकारी
बिहार सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार बेगूसराय के मंझौल में अपर अनुमंडल अधिकारी धर्मेंद्र कुमार को इसी जगह अनुमंडल लोक शिकायत निवारण अधिकारी बनाया गया है. इसी तरह भोजपुर के जगदीशपुर में अपर अनुमंडल पदाधिकारी योगेंद्र कुमार को इसी जिले के पीरो में अनुमंडल लोक शिकायत निवारण अधिकारी बनाया गया है. नालंदा जिले के राजगीर में पदस्थापित अमित अनुराग, समस्तीपुर के शाहपुर पटोरी में पदस्थापित आनंद कुमार, रोहतास जिले के बिक्रमगंज में पदस्थापित दिलीप कुमार और दरभंगा सदर में पदस्थापित नयना कुमारी का तबादला अनुमंडल लोक शिकायत निवारण अधिकारी के तौर पर किया गया है. आपको बता दें कि तबादले से पहले ये सभी अधिकारी फिलहाल अपर अनुमंडल अधिकारी के पद पर कार्यरत थे.
राजधानी पटना में इन अधिकारियों का तबादला
पटना के पालीगंज में अपर अनुमंडल अधिकारी राकेश कुमार को उसी जगह अनुमंडल लोक शिकायत निवारण अधिकारी बनाया गया है. इसी जिले के बाढ़ में अपर अनुमंडल अधिकारी मो. इमरान को छपरा सदर का अनुमंडल लोक शिकायत निवारण अधिकारी बनाया गया है. बक्सर जिले के डुमरांव में अपर अनुमंडल पदाधिकारी धनंजय त्रिपाठी को इसी जगह अनुमंडल लोक शिकायत निवारण अधिकारी बनाया गया है. कैमूर के मोहनिया में पदस्थापित संजीत कुमार को इसी जगह अनुमंडलीय अलोक शिकायत निवारण अधिकारी बनाया गया है. तबादलों की सूची में शामिल सभी अधिकारी पहले अपर अनुमंडल पदाधिकारी के तौर पर पदस्थापित थे और अब ज्यादातर को उसी जगह अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है.