- लगभग 66 हजार छात्रों ने नामांकन शुल्क जमा ही नहीं किया.
- रांची विश्वविद्यालय में सिर्फ 26,824 छात्रों ने प्रवेश लिया.
- सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय में 26,811 छात्रों ने नामांकन लिया.
- विनोबा भावे विश्वविद्यालय में 31,809 छात्रों ने नामांकन लिया.
- लांबर पीतांबर विश्वविद्यालय में 5,073 छात्रों ने नामांकन लिया.
Ranchi : चांसलर पोर्टल ने झारखंड में शैक्षणिक सत्र 2025 में स्नातक व वोकेशनल कोर्स में कॉलेजवार ऑनलाइन प्रवेश की ताज़ा स्थिति जारी की है. आंकड़ों के अनुसार कुल 3,61,699 छात्रों ने नामांकन के लिए आवेदन दिया. इनमें से 2,94,748 छात्रों ने ही नामांकन शुल्क जमा किया. लगभग 66 हजार छात्रों ने नामांकन शुल्क जमा ही नहीं किया. और नामांकन कराने के लिए सिर्फ 1,28,021 छात्र ही पहुंचे.
आंकड़े के मुताबिक रांची विश्वविद्यालय को सबसे अधिक 94,402 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 66,292 का शुल्क जमा हुआ और सिर्फ 26,824 छात्रों ने प्रवेश लिया. इसके बाद सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय, दुमका को 60,195 आवेदन मिले. 54,090 छात्रों ने नामांकन शुल्क जमा किया और सिर्फ 26,811 छात्रों ने नामांकन लिया.
विनोबा भावे विश्वविद्यालय, हजारीबाग को 73,724 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 62,529 छात्रों ने शुल्क जमा किया और 31,809 छात्रों ने नामांकन लिया. नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय, पलामू की बात करें तो 31,500 आवेदन मिले और सिर्फ 5,073 छात्रों ने नामांकन लिया.
कोल्हान विश्वविद्यालय, चाईबासा में 34,246 आवेदन आए और 17,720 छात्रों ने नामांकन लिया हुआ. झारखंड रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय में 861 आवेदन मिले और 129 का प्रवेश हुआ.
इसी तरह बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय, धनबाद में 44,298 आवेदन आए, 38,914 ने शुल्क भरा और 14,539 छात्रों का प्रवेश हुआ. डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय, रांची में 18,249 आवेदन और 3,139 प्रवेश हुए. जमशेदपुर वूमेंस यूनिवर्सिटी में 4,224 आवेदन आए, जिनमें से 1,977 छात्रों का प्रवेश हुआ.
Leave a Comment