: दो साल बाद रावण दहन का दिखा उत्साह, लोगों की उमड़ी भीड़)
बोकारो डीसी ने फोन पर गोल्डी को जीत की दी बधाई
alt="" width="600" height="400" /> बोकारो डीसी कुलदीप चौधरी ने गोल्डी मिश्रा को फोन पर जीत की बधाई दी और भविष्य के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दी. उपायुक्त ने गोल्डी के कोच महेंद्र करमाली को भी बधाई दी . कुलदीप चौधरी ने कहा कि गोल्डी के वापसी पर जिला प्रशासन द्वारा भव्य स्वागत किया जायेगा. राष्ट्रीय स्तर पर तीरंदाजी प्रतियोगिता में गोल्डी ने राज्य और बोकारो का मान बढ़ाया है. उसने 36 वें नेशनल गेम्स में झारखंड को एक अलग पहचान दिलाई है. आज का दिन बोकारो के लिए महत्वपूर्ण रहेगा. इसे भी पढ़ें : भारत">https://lagatar.in/sonia-gandhi-joins-bharat-jodo-yatra-accompanied-rahul-on-padyatra/">भारत
जोड़ो यात्रा में शामिल हुई सोनिया गांधी, राहुल के साथ की पदयात्रा
बोकारो के दो खिलाड़ी तीरंदाजी में झारखंड का कर रहे प्रतिनिधित्व
alt="" width="600" height="400" /> बता दें कि गोल्डी मिश्रा जिले के चंदनकियारी प्रखंड अंर्तगत राज्य सरकार द्वारा संचालित तीरंदाजी डे बोर्डिंग प्रशिक्षण केंद्र में ट्रेनिंग ले रहे हैं. इस प्रशिक्षण केंद्र से जुड़े खिलाड़ियों और गोल्डी के साथी खिलाड़ियों में भी जीत पर खुशी जाहिर की है. गौरतलब है कि वर्तमान में गुजरात में संचालित 36वें नेशनल गेम्स 2022 में जिले से दो खिलाड़ी गोल्डी मिश्रा और अनु सिंह `इंडियन राउंड` तीरंदाजी प्रतियोगिता में झारखंड टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. इसे भी पढ़ें : भारी">https://lagatar.in/the-stock-market-opened-with-a-huge-jump-sensex-rose-364-points-larsen-toubro-top-gainer/">भारी
उछाल के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 364 अंक चढ़ा, लार्सन एंड टुब्रो टॉप गेनर [wpse_comments_template]

Leave a Comment