Ranchi : अपराध अनुसंधान विभाग (सीआईडी), झारखंड अंतर्गत साइबर क्राइम थाना ने एक बड़े साइबर धोखाधड़ी मामले का खुलासा किया है. साइबर क्राइम थाना कांड संख्या 109/25 के वादी द्वारा दिए गए लिखित आवेदन के आधार पर कार्रवाई करते हुए 3.75 करोड़ की ठगी में शामिल आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.
पकड़े गए साइबर अपराधी की पहचान दीप मजूमदार जो पश्चिम बंगाल के दक्षिण दिनाजपुर जिला का रहने वाला है. शुक्रवार को सीआईडी की ओर से जानकारी देते हुए बताया गया कि साइबर अपराधी ने वादी को नामी वित्तीय संस्थाओं के नाम पर नकली इन्वेस्टमेंट और ट्रेडिंग ऐप्स, जैसे FYERS HNI के माध्यम से फर्जी ट्रेडिंग फाइनेंस का झांसा देकर ठगा.
जाने कैसे की गई ठगी
साइबर अपराधी ने पीड़ित को FYERS SECURITIES PRIVATE LIMITED नामक एक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा, जहां आकर्षक ट्रेडिंग ऑफर भेजे जा रहे थे. बाद में पीड़ित को एक फर्जी ऐप FYERS डाउनलोड करने को कहा गया.
इस फर्जी ऐप में पीड़ित को नकली मुनाफा दिखाया गया, जिससे उसका विश्वास बढ़ जाए. इस झांसे में आकर पीड़ित ने विभिन्न बैंक खातों में लगभग 3.75 करोड़ रुपये) हस्तांतरित कर दिए. मामले की गंभीरता को देखते हुए साइबर सेल के द्वारा एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया गया है.

Leave a Comment