3 संस्थाओं को दी गयी साइट प्रिपरेशन की जिम्मेवारी
वहीं साइट प्रिपरेशन की जिम्मेवारी भी 3 संस्थाओं को दी गयी है. 28 साइट प्रिपरेशन का काम एनएचएआई, पांच राज्य सरकार और पांच सीपीडब्ल्यूडी के द्वारा किया जाएगा. स्वास्थ्य विभाग के वरीय आईईसी प्रभारी सिद्धार्थ त्रिपाठी ने बताया कि पीएसए को सही से फंक्शनल कराने के लिए एक मॉनिटरिंग सिस्टम तैयार किया गया है. जो लगातार">http://lagatar.in">लगातारमॉनिटरिंग का काम करेगी. ताकि पीएम केयर्स फंड के द्वारा दिए गए वेंटिलेटर जैसा इनका हाल भी न हो. इसे भी पढ़ें- कांग्रेस">https://lagatar.in/4-congress-mlas-reached-delhi-said-on-the-question-of-the-12th-minister-necessary-for-the-strength-of-the-government/94001/">कांग्रेस
के 4 विधायक पहुंचे दिल्ली, 12वें मंत्री के सवाल पर कहा- सरकार की मजबूती के लिए जरूरी इन जिलों में लगेंगे इतने पीएसए प्लांट बोकारो-03 चतरा-01 देवघर-02 धनबाद-02 दुमका-03 पूर्वी सिंहभूम-03 गढ़वा-01 गिरिडीह-02 गोड्डा-01 गुमला-01 रांची-03 (रिम्स,सदर अस्पताल,सब डिविजनल अस्पताल बुंडू) जामताड़ा-01 खूंटी-01 कोडरमा-01 लोहरदगा-01 लातेहार-02 पाकुड़-01 पलामू-01 रामगढ़-01 साहिबगंज-01 सरायकेला-01 सिमडेगा-01 पश्चिमी सिंहभूम-03 हजारीबाग-02 [wpse_comments_template]

Leave a Comment