Search

पीएम केयर्स फंड से झारखंड में लगेंगे 38 PSA प्लांट, छह से आठ सप्ताह में बनकर होंगे तैयार

Ranchi: झारखंड में पीएम केयर फंड से कुल 38 पीएसए (ऑक्सीजन) प्लांट लगाए जाएंगे. स्वास्थ्य विभाग के वरीय आईईसी प्रभारी सिद्धार्थ त्रिपाठी ने बताया कि यह सभी पीएसए प्लांट छह से आठ सप्ताह में बनकर तैयार हो जाएंगे. उन्होंने बताया कि हर पीएसए प्लांट में दो टेक्निकल पर्सन को प्रतिनियुक्त किया जाएगा. वहीं सभी प्लांट में एक एक नोडल अफसर नियुक्त किए जाएंगे जिनके कंपलिट कोआर्डिनेशन में सारा काम किया जाएगा. इन प्लांट्स के इंस्टॉलेशन का जिम्मा 3 संस्थानों को दिया गया है. डीआरडीओ 29 प्लांट्स को इंस्टॉल करेगी. सीएमएसएस 4 और एचआईटीईएस को 5 पीएसए प्लांट को इंस्टॉल करने का जिम्मा दिया गया है.

3 संस्थाओं को दी गयी साइट प्रिपरेशन की जिम्मेवारी

वहीं साइट प्रिपरेशन की जिम्मेवारी भी 3 संस्थाओं को दी गयी है. 28 साइट प्रिपरेशन का काम एनएचएआई, पांच राज्य सरकार और पांच सीपीडब्ल्यूडी के द्वारा किया जाएगा. स्वास्थ्य विभाग के वरीय आईईसी प्रभारी सिद्धार्थ त्रिपाठी ने बताया कि पीएसए को सही से फंक्शनल कराने के लिए एक मॉनिटरिंग सिस्टम तैयार किया गया है. जो लगातार">http://lagatar.in">लगातार

मॉनिटरिंग का काम करेगी. ताकि पीएम केयर्स फंड के द्वारा दिए गए वेंटिलेटर जैसा इनका हाल भी न हो. इसे भी पढ़ें- कांग्रेस">https://lagatar.in/4-congress-mlas-reached-delhi-said-on-the-question-of-the-12th-minister-necessary-for-the-strength-of-the-government/94001/">कांग्रेस

के 4 विधायक पहुंचे दिल्ली, 12वें मंत्री के सवाल पर कहा- सरकार की मजबूती के लिए जरूरी
इन जिलों में लगेंगे इतने पीएसए प्लांट बोकारो-03 चतरा-01 देवघर-02 धनबाद-02 दुमका-03 पूर्वी सिंहभूम-03 गढ़वा-01 गिरिडीह-02 गोड्डा-01 गुमला-01 रांची-03 (रिम्स,सदर अस्पताल,सब डिविजनल अस्पताल बुंडू) जामताड़ा-01 खूंटी-01 कोडरमा-01 लोहरदगा-01 लातेहार-02 पाकुड़-01 पलामू-01 रामगढ़-01 साहिबगंज-01 सरायकेला-01 सिमडेगा-01 पश्चिमी सिंहभूम-03 हजारीबाग-02 [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp