Search

झारखंड पुलिस के 38 सीनियर डीएसपी को मिली प्रोन्नति

Ranchi: झारखंड पुलिस के 38 सीनियर डीएसपी रैंक के अधिकारी को प्रोन्नति मिली है. इन सभी डीएसपी को ग्रेड पे 6600 पुनरक्षित वेतनमान लेवल 11 में प्रोन्नति दी गई है. इससे संबंधित अधिसूचना गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग के द्वारा जारी कर दी गई है. इसे भी पढ़ें -अश्लील">https://lagatar.in/obscene-comment-case-apoorva-makhija-and-ashish-chanchlani-recorded-their-statements-siddharth-also-got-summons/">अश्लील

टिप्पणी मामला : अपूर्वा मखीजा व आशीष चंचलानी ने दर्ज कराया बयान, सिद्धार्थ को भी मिला समन

इन 38 डीएसपी को मिली प्रोन्नति

मजरूल होदा, अनूप कुमार बड़ाइक, समीर कुमार तिर्की, बचनदेव कुजूर, रजत माणिक बाखला, सतीश चंद्र झा, पुरूषोतम कुमार सिंह, केवी रमण, प्रमोद कुमार केसरी, संदीप कुमार गुप्ता, विकास चंद्र श्रीवास्तव, सुमित कुमार, राजा कुमार मित्रा, राज किशोर, अजीत कुमार विमल, चंदन कुमार वत्स, ज्ञान रंजन, कौशर अली, अमर कुमार पांडे, मनोज कुमार महतो, रणवीर सिंह, मनोज कुमार झा, अभिषेक कुमार, धीरेंद्र नारायण बंका, ओमप्रकाश तिवारी, सुदर्शन कुमार आस्तिक, संजय कुमार, विजय कुमार महतो, दीपक कुमार, श्रद्धा केरकेट्टा, समीर कुमार सवैया, आनंद ज्योति मिंज, सुनील कुमार रजवार, दिलीप खलखो, जीतवाहन उरांव, जयदीप लकड़ा,अजय केरकेट्टा और संजीव कुमार बेसरा शामिल है. इसे भी पढ़ें -Freebies">https://lagatar.in/supreme-courts-stance-on-freebies-harsh-said-people-have-started-shying-away-from-working-they-get-ration-and-money-for-free/">Freebies

पर सुप्रीम कोर्ट के तेवर तल्ख, कहा, लोग काम करने से कतराने लगे हैं, मुफ्त में राशन और पैसे मिलते हैं…

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp