Search

380 नवनियुक्त मेडिकल ऑफिसर्स ने वेतन की मांग को लेकर सीएम को लिखा पत्र

Ranchi: कोरोना में ड्यूटी कर रहे 380 नवनियुक्त मेडिकल ऑफिसर्स को वेतन नहीं मिला है. वेतन की मांग को लेकर इन्होंने सीएम को पत्र लिखा है. जनवरी में हुई नियुक्ति के बाद से मई माह हो जाने के बाद भी इन मेडिकल ऑफिसर्स को अब तक वेतन नहीं मिला है. बिना वेतन लिए ही ये मेडिकल ऑफिसर्स दिन रात मरीजों की सेवा में लगे हुए हैं.

काम शुरू करने के बाद से नहीं मिला वेतन

मेडिकल ऑफिसर्स की और से भेजे गए पत्र में कहा गया है कि 380 मेडिकल ऑफिसर्स की नियुक्ति 29 दिसंबर 2020 को हुई थी. हमने जनवरी से काम शुरू किया है. डॉक्टरों ने कहा है कि काम शुरू करने के बाद से अब तक हमें वेतन नहीं मिला है. हमने संबंधित विभाग से बात की पर कोरोना का हवाला देकर बात टाल दिया जा रहा है. उन्होंने साथ ही कहा है कि वे रिम्स में भी काम कर चुके हैं. रिम्स में भी दिसंबर का वेतन नहीं मिला है. डॉक्टरों ने अब सीएम से वेतन जारी करने का अनुरोध किया है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp