Search

शेयर बाजार में इंवेस्टमेंट के नाम पर ठगे 39 लाख, प्राथमिकी दर्ज

Bokaro : शेयर">https://en.wikipedia.org/wiki/Stock_market">शेयर

बाजार में इंवेस्टमेंट के नाम पर ठगी. आरोपियों ने 39 लाख रुपए की ठगी कर ली. यह मामला बोकारो के हरला थाने पहुंचा. ठगी के शिकार सेक्टर 9 निवासी अफसार आलम की शिकायत पर हरला पुलिस ने शुक्रवार को इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज की है. इसे भी पढ़ें : दहेज">https://english.lagatar.in/husband-accused-of-dowry-death-sent-to-jail-married-four-months-ago/44849/">दहेज

हत्या के आरोपी पति को भेजा गया जेल, चार महीने पहले हुई थी शादी

सभी आरोपी रामगढ़ के रहने वाले हैं

इस मामले में रामगढ़ के रहने वाले हातिम शाह, अब्बू सलीम, अब्बू समन, अब्बू हमास, को आरोपी बनाया गया है. शिकायत करने वाले ठगी के शिकार भुक्तभोगी का कहना है कि सेक्टर 9 जामा मस्जिद में नमाज उनकी मुलाकात रामगढ़ निवासी हातिम शाह से हुई थी. उन्होंने अन्य आरोपियों के साथ मिलकर शेयर बाजार में रुपए इंवेस्टमेंट करने और उससे मुनाफे का जिक्र किया. इसके बाद उन्होंने कई किस्तों में सभी आरोपियों के बैंक अकाउंट में 39 लाख रुपए शेयर बाजार में इंवेस्टमेंट के लिए दिया. उक्त राशि की आरोपियों ने ठगी कर ली. पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी गई है. https://english.lagatar.in/ccl-worker-dies-of-corona-in-bermo-wife-and-son-also-infected/44839/

  https://english.lagatar.in/husband-accused-of-dowry-death-sent-to-jail-married-four-months-ago/44849/

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp