Ranchi : झारखंड सरकार ने अग्निशमन सेवाओं को मजबूत बनाने के लिए बड़ा कदम उठाया है. गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने इसके लिए 11.70 करोड़ की राशि आवंटित की है, जिससे 39 छोटे अग्निशमन वाहनों की खरीददारी की जाएगी. ये वाहन संकरी गलियों और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में आग बुझाने के लिए बेहद उपयोगी होंगे, जहां बड़े फायर टेंडर की पहुंच मुश्किल होती है. विभाग जल्द खरीद प्रक्रिया के लिए टेंडर जारी करेगा.
केंद्र से मिले 148 करोड़ से होगा अग्निशमन विभाग का कायाकल्प
केंद्र सरकार ने 14वें वित्त आयोग के तहत झारखंड अग्निशमन विभाग को 148 करोड़ रुपये का वित्तीय सहायता प्रदान की है, जिसे 31 मार्च 2026 तक खर्च करना अनिवार्य है. इस बड़ी राशि का उपयोग कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं में किया जाएगा, जिनमें 11 नए अग्निशामालयों का निर्माण, राज्य स्तरीय प्रशिक्षण केंद्र, अग्निशमन नियंत्रण कक्ष, अतिरिक्त फायर ब्रिगेड, छोटे फायर टेंडर और मोटरसाइकिल फायर टेंडर की खरीद शामिल है.
Leave a Comment