Search

संकरी गलियों में आग बुझाने के लिए खरीदे जायेंगे 39 छोटे अग्निशमन वाहन

Ranchi :  झारखंड के ग्रामीण इलाके के संकरी गलियों में आग बुझाने के 39 छोटे अग्निशमन वाहन खरीदे जायेंगे. 11.70 करोड़ रूपया की लागत से इन वाहनों की खरीदारी होगी. गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने छोटे अग्निशमन वाहनों की खरीददारी के लिए राशि स्वीकृति के संबंध में महालेखाकार को पत्र लिखा है. उल्लेखनीय है कि झारखंड के शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों में संकरी गलियों में बने भवनों और इमारतों में आगजनी की घटनाओं के दौरान बचाव और राहत कार्य के लिए इन छोटे अग्निशमन वाहनों की आवश्यकता है.

राज्य के 38 फायर स्टेशनों को मिलेंगे 39 अग्निशमन वाहन

बता दें कि डोरंडा, आंद्रेहाउस, पिस्कामोड़, धुर्वा, बुंडू, खूंटी, गोलमुरी, मानगो, बहरागोड़ा, चाईबासा, चांडिल, सरायकेला, आदित्यपुर, धनबाद नगर और झरिया फायर स्टेशन को एक-एक अग्निशमन वाहन मिलेंगे. इसके अलावा सिंदरी , बोकारो, चास, तेनुघाट, गुमला, लोहरदगा, सिमडेगा, हजारीबाग, बरही, चतरा, लातेहार, पलामू, हुसैनाबाद, गढ़वा, कोडरमा, रामगढ़, गोड्डा, दुमका, देवघर, साहेबगंज, पाकुड और गिरिडीह फायर स्टेशन को भी एक-एक अग्निशमन वाहन दिये जायेंगे. जबकि जामताड़ा को दो अग्निशमन वाहन मिलेंगे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp