Search

कोरोना की दूसरी लहर में रांची के 39 शिक्षकों ने गंवाई जान

Ranchi: कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान रांची जिले में 39 स्कूली शिक्षकों की मौत हुई है. इसमें हाईस्कूल, मीडिल स्कूल और प्राइमरी स्कूल के शिक्षक के नाम शामिल हैं. समीक्षा के बाद रांची जिले के जिला शिक्षा अधीक्षक कमला सिंह द्वारा मृत शिक्षकों की लिस्ट स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग के संयुक्त सचिव को भेज दी गई है, ताकि उनके परिजनों को लाभ देने की आगे की कार्यवाही की जा सके.

इसे भी पढ़ें-मूवमेंट">https://lagatar.in/movement-order-stopped-five-including-four-dsps-transferred-deepak-kumar-became-ranchi-city/81361/">मूवमेंट

ऑर्डर रुके चार डीएसपी समेत पांच का तबादला, दीपक कुमार बने रांची सिटी डीएसपी

गुरुवार को शिक्षा परिसर स्थित बीआरसी भवन में डीएसई कमला सिंह की अध्यक्षता में मृत शिक्षकों के परिजनों को सहयोग देने के लिए गहन समीक्षा हुई. इसके बाद स्कूली शिक्षा विभाग को इससे अवगत करा दिया गया. ताकि मृत शिक्षकों के आश्रितों को जीवन यापन में किसी प्रकार की कठिनाई का सामना नहीं करना पड़े. बैठक में डीएससी के अलावा शिक्षक प्रतिनिधियों में नसीम अहमद, विजय बहादूर सिंह, धनंजय सिंह, अनिल सिंह, सुधीर सिंह समेत अन्य थे.

सबसे अधिक प्राथमिक शिक्षक की मौत

कोरोना काल में रांची जिले में सबसे अधिक प्राथमिक शिक्षकों की मौत हुई है. जिले में 27 प्राथमिक नियमित शिक्षक और पांच पारा शिक्षकों की मौत हुई है. वहीं हाईस्कूल के सात शिक्षकों का निधन हुआ है.

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp