(Dhanbad) शहर की करीब 4.5 लाख आबादी को 11 अक्टूबर को दूसरे दिन भी सप्लाई का पानी नहीं मिला. दरअसल, भेलाटांड़ स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में लीकेज की मरम्मत का काम चल रहा है. इसके चलते विभाग ने 10 अक्टूबर से ही जलापूर्ति बंद कर रखी है. वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से विभिन्न मोहल्लों की 19 जलमीनारों को मंगलवार को भी पानी नहीं भेजा जा सका. जलापूर्ति ठप रहने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है. दूर-दराज के चापाकलों से पानी लाकर काम चला रहे हैं. जलसंकट से सांसद, विधायक सहित कई वीआईपी परिवार भी प्रभावित हुए हैं. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता मनीष कुमार ने बताया कि देर रात तक मरम्मत का काम पूरा कर लिया जाएगा. बुधवार की सुबह से जलापूर्ति शुरू हो जाएगी. कार्यपालक अभियंता ने बताया कि मैथन डैम से आने वाले पानी को भेलाटांड़ वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में फिल्टर कर शहर की 19 जलमीनारों में भेजा जाता है. फिर, जलमीनारों से पूरे शहर में जलापूर्ति की जाती है. वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में लीकेज के कारण काफी मात्रा में पानी बर्बाद हो रहा था. इसे देखते हुए ही जलापूर्ति बंद कर मरम्मत कराई जा रही है. प्लांट को ड्राई कर लीकेज को ठीक किया जा रहा है.
वीआईपी इलाकों में भी नहीं हुई जलापूर्ति
जलापूर्ति बंद रहने से शहर के स्टीलगेट, हीरापुर, पुराना बाजार, भूदा, बरमसिया, मेमको मोड़, पॉलिटेक्निक, गांधीनगर, एसएनएमएमसीएच, धोवाटांड़, धनसार, भूली, मटकुरिया, वासेपुर, चिरागोड़ा, हिल कॉलोनी, मनईटांड़, पुलिस लाइन, गोल्फ ग्राउंड क्षेत्र के लागों को जलसंकट का सामना करना पड़ा. शहर के वीआईपी इलाकों में भी जलापूर्ति बंद रही. संसद पीएन सिंह के धनसार मोड़ स्थित आवास, हीरापुर में पूर्व विधायक स्वर्गीय राजकिशोर महतो का परिवार, पूर्व विधायक स्वर्गीय इसके राय व स्वर्गीय एके राय के परिवार, हीरापुर में रहने वाले झामुमो की केंद्रीय समिति के सदस्य कंसारी मंडल, जिलाध्यक्ष रमेश टुडू, पॉलिटेक्निक इलाके में रहने वाले कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बृजेंद्र प्रसाद सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह के भूली स्थित आवास व आसापास के इलाकों में भी पानी नहीं पहुंचा. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-zip-president-sought-cooperation-from-the-administration-in-getting-the-government-land-free-from-possession/">धनबाद: जिप अध्यक्ष ने सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराने में प्रशासन से मांगा सहयोग [wpse_comments_template]

Leave a Comment