Search

RJD से निकाले जाने के पीछे 4-5 लोगों का हाथ, जान को खतरा, बढ़ाई जाए मेरी सुरक्षा : तेज प्रताप यादव

Patna :  राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और यादव परिवार से बाहर किए जाने को लेकर तेज प्रताप यादव ने पहली बार खुलकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने साफ शब्दों में कहा है कि वे डरने वाले नहीं हैं और परिस्थिति का डटकर सामना करेंगे. तेज प्रताप ने आरोप लगाया कि पार्टी के कुछ गिने-चुने लोगों की वजह से उन्हें बाहर किया गया और अब वे इन लोगों के नाम उजागर करेंगे.

 

4-5 लोगों के कारण मुझे पार्टी व परिवार से किया गया बाहर

तेज प्रताप ने कहा कि बिहार की जनता ने देखा है कि राजद के चंद लोगों के कारण मुझे किस तरह पार्टी से बाहर किया गया. मेरे स्वभाव का फायदा उठाकर कुछ 4-5 लोगों ने मेरे साथ ऐसा किया. अब मैं न्याय मांगने जनता के बीच जाऊंगा. उन्होंने यह भी कहा कि कोई भी व्यक्ति अपनी निजी जिंदगी में दखल बर्दाश्त नहीं कर सकता. 

 

सरकार से सुरक्षा बढ़ाने की मांग की

तेज प्रताप यादव ने अपनी सुरक्षा को लेकर भी चिंता जताई और सरकार से सुरक्षा बढ़ाने की मांग की. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है मेरी जान को खतरा है. मैं बिहार सरकार से अपील करता हूं कि मेरी सुरक्षा बढ़ाई जाए. तेज प्रताप ने चेतावनी दी कि मैं उन 4-5 लोगों को नहीं छोड़ूंगा, जिन्होंने मेरी जिंदगी बर्बाद की है. आगे कका कि इतना कुछ होने के बाद भी मैंने उन लोगों के नाम कभी उजागर नहीं किए, जिन्होंने मेरे साथ ऐसा किया.

 

तेजस्वी को सीएम बनने का दिया आशीर्वाद

तेज प्रताप यादव ने आगे यह भी कहा कि इतने कुछ के बावजूद मैं अपने माता-पिता का सम्मान करता हूं. आगे कहा कि बड़े भाई के नाते मैं तेजस्वी को हमेशा सीएम बनने का आशीर्वाद दूंगा और उन्हें पूरा समर्थन दूंगा. तेज प्रताप का यह बयान न केवल राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बन गया है, बल्कि राजद के अंदरूनी हालात पर भी कई सवाल खड़े कर रहा है. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp