Ranchi : झारखंड सरकार ने नक्सल और असामाजिक तत्वों की हिंसा में शहीद या गंभीर रूप से घायल हुए पुलिसकर्मियों और सुरक्षाबलों के लिए एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने "स्पेशल कंपनसेशन स्कीम" के तहत 4.50 करोड़ की राशि आवंटित की है. इसे भी पढ़ें : हजारीबाग">https://lagatar.in/hazaribagh-three-people-missing-in-illegal-coal-mine-in-khawa-forest-search-continues/">हजारीबाग
: अवैध कोयला खदान में तीन लोग लापता, खोजबीन जारी आवंटित राशि उन पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों, केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल के जवानों, स्पेशल पुलिस ऑफिसर्स (SPO), झारखंड सशस्त्र पुलिस (SAP) के कर्मियों और होमगार्ड के जवानों के लिए है, जो नक्सली या असामाजिक तत्वों की हिंसा में शहीद या गंभीर रूप से घायल हुए हैं. इसे भी पढ़ें : 10">https://lagatar.in/gajendra-singh-was-posted-in-ranchi-for-10-years-he-was-made-joint-commissioner-by-creating-a-single-post/">10
वर्ष से रांची में जमे थे गजेंद्र सिंह, एकल पद सृजित कर बनाये गये थे संयुक्त आयुक्त गृह सचिव द्वारा जारी आदेश के अनुसार, 4.50 करोड़ का यह आवंटन विशेष क्षतिपूर्ति योजना के कार्यान्वयन के लिए किया गया है. इस बहादुर जवानों और उनके परिवारों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से यह योजना शुरू की गयी है. इसे भी पढ़ें : NIA">https://lagatar.in/nia-requests-jharkhand-police-to-send-inspector-si-and-asi-on-deputation/">NIA
का झारखंड पुलिस से अनुरोध, इंस्पेक्टर, SI और ASI को प्रतिनियुक्ति पर भेजे

नक्सल हिंसा में शहीद और घायल पुलिसकर्मियों के लिए 4.50 करोड़ आवंटित
