Search

अपहरण कर दो लड़कियों से दुष्कर्म के 4 आरोपी गिरफ्तार समेत गढ़वा की दो खबरें

Garhwa : गढ़वा पुलिस के सहयोग से शुक्रवार की शाम लातेहार की बरवाडीह पुलिस ने लड़की का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म करने के आरोप में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. 4 एंड्राइड मोबाइल, एक टीवीएस अपाची बाइक पुलिस ने जब्त की है. गिरफ्तार लोगों में गढ़वा शहर के वार्ड नंबर-12 मेन रोड निवासी संजय कुमार नवरंग का पुत्र ऋतिक नवरंग, वार्ड नंबर 10 डफाली मोहल्ला निवासी रामप्रवेश प्रसाद केसरी का पुत्र अजय कुमार केसरी, बाईपास रोड पुरानी बाजार निवासी बनारसी प्रसाद का पुत्र आशीष कुमार, टंडवा मोहल्ला निवासी ओम प्रकाश गुप्ता का पुत्र कुणाल कुमार गुप्ता शामिल है. इस संबंध में जानकारी देते हुए गढ़वा थाना प्रभारी केके साहू ने बताया कि गुरुवार को बरवाडीह थाने से पुलिस पदाधिकारी गढ़वा आए थे. उन्होंने बताया कि दो नाबालिग लड़की को गढ़वा शहर स्टेशन से अपहरण किया गया है. इस संबंध में 29 जून को बरवाडीह थाने में दोनों लड़की के अपहरन की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. इसके बाद छापामारी के दौरान गढ़वा जिले से दोनों अपहृत लड़की को बरामद कर लिया गया. पूछताछ के क्रम में बताया गया कि दोनों लड़की अपने घर से दोस्त को कपड़ा पहुंचाने के लिए गढ़वा आई हुई थी. लेकिन उसकी दोस्त गढ़वा रेलवे स्टेशन पर नहीं पहुंची. दोनों लड़कियां जैसे ही स्टेशन से बाहर निकली. ऑटो चालक ने जबरन दोनों को ऑटो में बैठा लिया. इसके बाद पांच आरोपियों ने दोनों लड़की के साथ बारी-बारी से लगभग एक सप्ताह तक दुष्कर्म किया. इसमें एक अन्य अभियुक्त फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. झारखंड">https://lagatar.in/category/jharkhand/south-chotanagpur-division/ranchi/">झारखंड

की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

ई-रिक्शा लूटकांड के तीन आरोपी गिरफ्तार, चोरी की 6 बाइक बरामद

[caption id="attachment_692778" align="alignnone" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/1-17.jpg"

alt="चोरी की 6 बाइक बरामद  " width="600" height="400" /> चोरी की 6 बाइक बरामद[/caption] गढ़वा जिले के सदर थाना तथा आसपास के क्षेत्रों में लूट के पर्याय बने तीन लुटेरों को पुलिस ने छापामारी कर गिरफ्तार किया है. साथ ही साथ लूटी गई 6 मोटरसाइकिल बरामद की. साथ ही ई-रिक्शा लूटकांड का उद्भेदन किया. घटना की जानकारी देते हुए गढ़वा पुलिस ने बताया कि मई एवं जून माह में ई-रिक्शा की लूट हुई थी तथा गढ़वा जिले के डंडई में अक्सर मोटरसाइकिल को लुटेरों के द्वारा लूट लिया जाता था. मामले के उद्भेदन को लेकर गढ़वा एसपी अंजनी कुमार झा ने एसआईटी का गठन किया था. अनुसंधान के क्रम में लुटेरा राजकुमार चंद्रवंशी (19 वर्ष) पिता प्रमोद राम ग्राम बंधुआ चैनपुर, शंकर कुमार रजक पिता विजय बैठा बंधुआ दोनों चैनपुर तथा सुभाष कुमार रवि पिता विनोद राम ग्राम जरही थाना डंडई को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार तीनों अभियुक्त 10 मई को हुये ई-रिक्शा लूटकांड के आरोपी हैं. इसे भी पढ़ें :  जन">https://lagatar.in/resolving-public-problems-is-my-duty-and-religion-mithilesh-thakur/">जन

समस्या का निदान करना मेरा कर्म एवं धर्म : मिथिलेश ठाकुर
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp