Search

कोडरमा में अफीम के साथ 4 गिरफ्तार, दो महिला भी शामिल, जांच जारी

Koderma: तिलैया पुलिस को रविवार को बड़ी सफलता मिली. पुलिस ने 7.5 किलोग्राम अफीम">https://hi.wikipedia.org/wiki/%E0%A4%85%E0%A4%AB%E0%A4%BC%E0%A5%80%E0%A4%AE">अफीम

के साथ 4 लोगों को गिरफ्तार किया. इसमें दो पुरुष और 2 महिला शामिल है. एक महिला के साथ उसका छोटा बच्चा भी है. पुलिस उपाधीक्षक अशोक कुमार ने कहा कि पुलिस कप्तान कोडरमा को अज्ञात सूचना मिली थी कि चतरा जिले से कुछ ड्रग्स तस्कर कोडरमा रेलवे स्टेशन से होकर पंजाब, हरियाणा और अन्य राज्यों में धड़ल्ले से ड्रग्स ले जाते हैं. सूचना मिलने के बाद पुलिस मुस्तैद हो गयी. सूचना के आधार पर सुबह 7:00 बजे बरही की ओर से आ रही एक सफेद स्विफ्ट कार को रोका. उसकी तलाशी ली गई. कार से पांच बैग अफीम मिला. एक बैग अफीम का वजन लगभग डेढ़ किलोग्राम है. पुलिस उपाधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि अफीम को एक मटमैला रंग के प्लास्टिक के थैले में रखा गया था. इसे भी पढ़ें-  रामगढ़:">https://english.lagatar.in/ramgarh-the-body-of-a-woman-found-hanging-from-the-fan-in-the-house-police-engaged-in-investigation/45353/">रामगढ़:

घर में पंखे से लटका मिला युवती का शव, पड़ताल में जुटी पुलिस

पंजाब और हरियाणा में इसकी कीमत लाखों में

गिरफ्तार किए गए लोगों ने बताया कि यह अफीम 30000 प्रति किलो बिकता है. पंजाब और हरियाणा में इसकी कीमत लाखों रुपए है. गिरफ्तार लोगों के नाम सुदेश यादव, सुधीर दांगी जमनी देवी और रीता देवी है. सभी चतरा के हैं. जब्त किए गए सामान में चार मोबाइल फोन भी है. पुलिस उपाधीक्षक ने कहा कि पुलिस निरीक्षक सह तिलैया थाना प्रभारी द्वारका राम ने उस कार को रोका. साथ में मुझे भी सूचना मिली थी तो मैं भी आया. उसके बाद कार की तलाशी ली गई. ऐसे में सवाल ये उठता है कि जब पुलिस उपाधीक्षक को पहले से ही सूचना थी तो कार रोककर रखने की क्या जरूरत थी. इसे भी पढ़ें- BHEL">https://english.lagatar.in/bhel-vacancies-more-than-300-apprentice-posts-apply-soon/45295/">BHEL

ने 300 से ज्यादा अपरेंटिस के पदों पर निकाली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

समय में अंतर

उन्होंने कार रोकने और उसकी तलाशी लेने का समय सुबह 7:00 बजे बताया जबकि प्रेस विज्ञप्ति में 7:30 बजे का समय अंकित है. सूत्रों की मानें तो कार को कोडरमा स्टेशन के निकट सुबह 4:00 बजे पकड़ा गया था. ऐसे में पुलिस पर भी सवाल उठता है. इसे भी पढ़ें-  नियोजित">https://english.lagatar.in/news-of-happiness-for-employed-teachers-increased-pay-scale/45343/">नियोजित

शिक्षकों के लिए है खुशी की खबर, मिलेगा बढ़ा वेतनमान   https://english.lagatar.in/every-worker-will-be-corona-examined-in-the-mekon-increased-management-concern/45364/

https://english.lagatar.in/giridih-busted-murder-in-nimiaghat-police-station-area-on-march-30-two-accused-arrested/45379/

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp