Ramgarh: पतरातू स्थित एलेक्सा रिसॉर्ट में लेवी के लिए मीटिंग करने से पहले श्रीवास्तव गिरोह का चार अपराधी गिरफ्तार हुआ है. जिनमें एक नाबालिग भी है. एसपी अजय कुमार को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए अमन श्रीवास्तव गिरोह के दीपक कुमार, शहादत अंसारी, एहसान अंसारी और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है. इनके पास से हथियार भी बरामद किया गया है. मंगलवार को एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी.
गोलीबारी की घटना को दिया था अंजाम
एसपी ने बताया की होते दस दिसंबर 2024 को पतरातु थाना क्षेत्र स्थित MGCIL कंपनी के द्वारा बनाए जा रहे रेलवे फ्लाईओवर ब्रीज पर अमन श्रीवास्तव गिरोह के द्वारा फायरिंग करायी गयी थी. इस घटना के अनुसंधान के क्रम में जानकारी मिली की ऐलेक्सा रिसोर्ट में कंपनी के प्रतिनिधि के साथ अमन श्रीवास्तव गिरोह के सदस्य मीटिंग करने वाले हैं. जिसके बाद सादे लिवास में पुलिस के जवान को ऐलेक्सा रिसोर्ट कैंपस में तैनात किया गया. तैनात पुलिस पदाधिकारी के द्वारा संदेह के आधार पर दो लोगों के पास जाकर पूछताछ किया गया, तो वे अपना नाम पता छुपाने लगे और वहां से चलाकी से भागने का प्रयास किये.
जिसे तैनात पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों के द्वारा पकड़ा गया तथा कडाई से पूछताछ करने पर अपना-अपना नाम दीपक कुमार और राहावत अंसारी बताया गया. इनके पास से हथियार बरामद हुआ. इन लोगों के द्वारा बताया गया कि उक्त मीटिंग की प्लानिंग होटवार जेल में बंद अमन श्रीवास्तव गिरोह के रियाज अंसारी, गुरहसन अंसारी, शिव शर्मा, और रतन सिंह के द्वारा तैयार किया गया था. इन लोगो को मीटिंग कर लेवी की राशि तय करना था. मीटिंग को अंजाम देने के लिए ऐलेक्सा रिसोर्ट के बाहर तीन लोग रेकी कर रहे थे. जिसमें से एक व्यक्ति एहसान अंसारी और एक नाबालिग को पकड़ा गया.
इसे भी पढ़ें – मुख्य चुनाव आयुक्त ने दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा की, 5 फरवरी को वोट पड़ेंगे, 8 को मतगणना