कोडरमा: मिट्टी के घर में आग लगने से 4 घर जलकर खाक
Koderma: कोडरमा के डोमचांच प्रखंड के मधुबन पंचायत में गुरुवार को दिनेश यादव के मिट्टी के मकान में अचानक आग लग गई. आग लग जाने से अगल-बगल के 4 घर जलकर खाक हो गए. अचानक आग लगते ही परिवार के सभी सदस्य अपनी जान बचाने को लेकर इधर-उधर भागने लगे. तब तक आग विकराल रूप लेते हुए बगल के घरों को भी अपनी चपेट में ले लिया. घर के सदस्यों ने इसकी सूचना दमकल विभाग को दी. जिसके बाद आसपास मौजूद पानी के स्रोतों से आग बुझाने का प्रयास किया गया. लेकिन आग बुझाया नहीं जा सका. अगलगी की घटना में दिनेश यादव, सदानंद यादव, प्रदीप यादव एवं सकलदेव यादव के मकान बुरी तरह जल गए. जिससे घर में रखे नगद रुपए, जेवर, अनाज, आलू, चावल, गेहूं, कपड़ा एवं घर में मौजूद अन्य सामग्री भी बुरी तरह जलकर खाक हो गई. पीड़ित परिवार ने प्रशासन से नए मकान निर्माण के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना एवं कृषि विभाग से सहयोग एवं अन्य सरकारी लाभ का तत्काल मांग किया. [wpse_comments_template]

Leave a Comment