Search

झारखंड पुलिस मुख्यालय से CRPF IG साकेत सिंह समेत 4 IPS पहुंचे पलामू, शहीद जवान को देंगे सलामी

Palamu :  पलामू में टीपीसी के साथ मुठभेड़ में झारखंड पुलिस के दो जवान शहीद हो गए. इस घटना के बाद झारखंड पुलिस मुख्यालय की 4 सदस्यीय टीम पलामू पहुंची है. इनमें सीआरपीएफ आईजी साकेत सिंह, आईजी अभियान माइकल राज, आईजी अनूप बिरथरे और एसपी अभियान अमित रेणु शामिल हैं.

 

सभी अधिकारियों ने मनातू घटना में घायल जवान रोहित कुमार से मुलाकात की. थोड़ी देर में वे पुलिस लाइन ग्राउंड में शहीद जवानों को सलामी देंगे. 

 

सर्च अभियान के दौरान हुई मुठभेड़

बता दें कि  पलामू पुलिस ने बुधवार की रात टीपीसी के 10 लाख इनामी कमांडर शशिकांत गंझू के खिलाफ सर्च अभियान शुरू किया था. इसके तहत पुलिस की टीम मनातू थाना क्षेत्र के केदल गांव पहुंची थी. जहां 10 लाख के इनामी कमांडर शशिकांत गंजू का घर भी है.

 

जैसे ही पुलिस वहां पहुंची, उग्रवादियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की. इस दौरान पुलिस के तीन जवानों को गोली लगी. घायल सभी जवानों को मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने दो जवानों को मृत घोषित कर दिया.

 

शहीद जवानों के नाम संतन कुमार और सुनील राम है. दोनों शहीद जवान पलामू जिले के हैदरनगर के रहने वाले थे. वहीं मुठभेड़ में घायल एक जवान का इलाज चल रहा है. 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp