Search

किशोर कौशल समेत झारखंड के 4 आईपीएस को सिलेक्शन ग्रेड में प्रोन्नति

Ranchi :  पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) के एसएसपी किशोर कौशल समेत झारखंड के चार आईपीएस को सिलेक्शन ग्रेड में प्रोन्नति दी गई है. इससे संबंधित अधिसूचना गृह,  कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने मंगलवार की रात जारी की है. जिन आईपीएस अधिकाारियों को सिलेक्शन ग्रेड में प्रोन्नति मिली है, उनमें किशोर कौशल के अलावा अंजनी कुमार झा, मोहम्मद अर्शी और आनंद प्रकाश शामिल हैं. यह भी पढ़ें :  झारखंड">https://lagatar.in/promotion-of-9-ips-of-jharkhand-sunil-bhaskar-ig-of-palamu-sanjeev-kumar-hazaribagh-dig/">झारखंड

के 9 आईपीएस का प्रमोशन, सुनील भास्कर पलामू के आईजी, संजीव कुमार हजारीबाग डीआईजी
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp