Search

9.30 लाख नकद, स्प्रिट और कार के साथ 4 शराब तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे

Palamu: पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. सदर थाना क्षेत्र के सिंगरा आईटीआई कॉलेज के पास से फॉर्च्यूनर गाड़ी के साथ चार शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिररफ्तार शराब तस्करों के पास से 9 लाख 30 हजार रुपए नगद और 20 लाख की 10 हजार लीटर स्प्रिट बरामदगी हुई है. गिरफ्तार शराब तस्करों के नाम रवि रंजन सिंह, सौरभ विजय, अजय कुमार और शोभित कुमार हैं.

गुप्त सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई

सदर एसडीपीओ के विजय शंकर ने बताया कि गुप्त सूचना पर यह कार्रवाई की गई है. उन्होंने कहा कि जानकारी मिली कि सिंगरा आईटीआई कॉलेज के पास बाहर से 4 लोग आए हैं. स्प्रिट और शराब स्मगलिंग की जानकारी मिल रही है. सूचना मिलते ही पुलिस ने टीम गठित कर छापेमारी करते हुए सभी चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. हिरासत में लिये गए आरोपियों से जब पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि कई दिनों से झारखंड से बिहार में शराब की तस्करी करते थे. वो हाइवा गाड़ी में गिट्टी के नीचे छिपाकर शराब की तस्करी करते थे. सभी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp