Ranchi: नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म करने के चार नाबालिगों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गयी है. रांची के पोक्सो कम चिल्ड्रेन विशेष अदालत ने नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म में चार नाबालिग को दोषी ठहराते हुए आजीवन कारावास की सजा मुकर्रर की है. घटना 4 मार्च 2018 है. सूचक के मुताबिक, पीड़िता शाम के समय शौच के लिए घर से दूर गयी थी. इसी बीच गांव के ही छह नाबालिगों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इस मामले में पीड़िता के बयान पर छह नाबालिगों के खिलाफ चान्हो थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. पूर्व में इस मामले का ट्रायल जेजे बोर्ड में चल रहा था. जिसके बाद वहां से चार आरोपित जिनकी उम्र 16 वर्ष से ऊपर थी, उनकी सुनवाई पोक्सो सह चिल्ड्रेन की विशेष अदालत में स्थानांतरित कर गयी . इसे भी पढ़ें -
झारखंड">https://lagatar.in/by-election-to-madhupur-seat-of-jharkhand-on-17-april-counting-of-votes-on-2-may/38262/">झारखंड की मधुपुर सीट पर उपचुनाव 17 अप्रैल को, वोटों की गिनती 2 मई को
मामले में 5 गवाह पेश किये गये
मामले में अभियोजन पक्ष की ओर से 5 गवाह पेश किए गये. जिनकी गवाही ने यह साबित किया कि पीड़िता के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है.पीड़िता की ओर से पीड़िता की मां उसके पिता,चिकित्सक और केस के आईओ ने अदालत के समक्ष अपने बयान दिया. बचाव पक्ष के अधिवक्ता सुधीर कुमार श्रीवास्तव ने फैसले पर असंतोष जाहिर करते हुए कहा कि पोक्सो कोर्ट के इस फैसले को वे हाईकोर्ट में चुनौती देंगे. इसे भी पढ़ें -
इन">https://lagatar.in/these-five-banks-have-your-account-so-be-careful-the-cyber-thugs-are-emptying-the-account-through-messages/38261/">इन पांच बैंक में है आपका खाता, तो हो जायें सावधान, मैसेज के जरिये अकाउंट खाली कर रहे साइबर ठग
Leave a Comment