Search

धनबाद में कोरोना के 4 नए मरीज मिले, 8 हुए ठीक

Dhanbad : धनबाद जिले में 26 जुलाई को कोरोना के 4 नए मरीज मिले हैं. धनबाद">https://lagatar.in/heavy-rain-expected-in-dhanbad-on-july-28-so-far-only-52-of-clouds-have-rained/">

(Dhanbad) जिला स्वास्थ्य विभाग के अनुसार नए मरीजों में सिंदरी, गोविंदपुर, जामताड़ा व गिरिडीह का एक-एक व्यक्ति शामिल है. इनमें तीन लोगों के सैंपल की एसएनएमएमसीएच में आरटी-पीसीआर जांच की गई थी. वहीं, एक का रेलवे अस्पताल में आरएटी (रैट) एंटीजन टेस्ट हुआ था. जांच में चारों की रिपोर्ट पाजिटिव मिली, जबकि आठ लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. फिलहाल जिले में एक्टिव केस की संख्या 9 है. रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को जिले में कुल 287 लोगों की जांच की गई. इनमें 85 की आरटीपीसीआर व 202 की रैट किट से जांच की गई. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/heavy-rain-expected-in-dhanbad-on-july-28-so-far-only-52-of-clouds-have-rained/">धनबाद

: एनएच 2 के चौक-कट बने जानलेवा, हर महीने दो से 4 मौतें [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp