पहली खबर
Koderma : भारतीय जनता पार्टी कोडरमा जिला की संगठनात्मक बैठक हुई. बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश के प्रभारी मनोज सिंह और अमित साहू, कोडरमा विधानसभा प्रभारी टुन्नु गोप उपस्थित हुए. बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष नितेश चंद्रवंशी ने किया जबकि संचालन जिला महामंत्री अनूप जोशी ने किया. इस मौके पर मनोज सिंह ने कहा कि संगठन को मजबूत बनाने के लिए सभी मंडल अध्यक्षों को निर्देश दिया कि अपने अपने बूथ पर आप लोग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मन की बात सुनें और इस कार्यक्रम को सफल बनाएं. वहीं अमित साहू ने कहा कि सभी मंडल अध्यक्ष शक्ति केंद्रों पर जाकर बूथ कमेटी का विस्तार करें और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करते हुए 2024 में प्रचंड बहुमत से भाजपा की फिर सरकार बनायें.
‘पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम सुनें’
वहीं टुन्नु गोप ने कहा कि सभी मंडल अध्यक्ष अपने सभी कमेटी के पदाधिकारी को बूथ स्तर पर भेज कर बुथ कमेटी को सफल बनाएं. जिला अध्यक्ष नितेश चंद्रवंशी ने कहा कि फरवरी के पहले सप्ताह में जिला कार्यसमिति की बैठक होगी. उसके 15 दिन के अंदर सभी मंडल अध्यक्षों को अपनी-अपनी कार्यसमिति की बैठक करनी है. मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेश यादव, जिला महामंत्री राजकुमार यादव, जिला उपाध्यक्ष देवनारायण मोदी, शिवलाल सिंह, जयप्रकाश राम, जिला मंत्री शशि भूषण प्रसाद,कान्ति देवी,महेंद्र यादव ,जिला मीडिया प्रभारी चंद्रशेखर जोशी, सोशल मीडिया प्रभारी आकाश वर्मा, कोडरमा नगर मंडल अध्यक्ष नरेंद्र पाल, दिनेश सिंह,राजेश सिन्हा, विजय यादव ,जयशंकर प्रसाद, द्वारिका राणा, शशि भूषण चौधरी, महेश वर्मा रामदेव मोदी, सूरज प्रताप मेहता, कविता कुमारी, नगर महामंत्री संजय शर्मा, नवीन चौधरी, पियुष सहल,मनोज साव, सुधीर यादव, राजकुमार यादव, यमुना यादव, सुमित चन्द्रवंशी,पवन सिंह, संजय गुप्ता, महेश रजक ,सुभाष राणा ,प्रदीप कुमार यादव, ललन पासवान, अनिल शर्मा ,चंदन कुमार रावत, सुजीत सिन्हा ,सुधीर सेठ, राजेश वर्मा ,मुकेश मंडल, भोला कुमार यादव मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें:इरफान अंसारी के बिगड़े बोल, कहा- सिविल सर्जन को घसीट कर बाहर लाओ
दूसरी खबर
निर्माणाधीन प्रजापति धर्मशाला में डॉ. नरेश पंडित ने किया झंडोतोलन
गणतंत्र दिवस के अवसर पर ब्लॉक रोड स्थित निर्माणाधीन प्रजापति धर्मशाला के प्रांगण में जिले के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. नरेश कुमार पंडित ने झंडोत्तोलन किया. कार्यक्रम के दौरान झंडोत्तोलन के उपरांत सभी ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा को सलामी दी. झंडोतोलन के बाद मुख्य अतिथि डॉ. नरेश कुमार पंडित ने कहा कि आज ही के दिन 1950 में हमारे देश का संविधान प्रभावी हुआ और इसके साथ ही एक स्वतंत्र गणतंत्र की स्थापना हुई. हमारे महान स्वतंत्रता सेनानियों का सपना साकार हुआ. गणतंत्र दिवस के अवसर पर हम सभी के द्वारा देश के निर्माण में अपने योगदान को और मजबूत करने का संकल्प लेने की जरूरत है. एक नागरिक के रूप में अपने उत्तरदायित्व को पुनः दोहराने का अवसर भी है. इस मौके पर प्रजापति कुम्हार महासंघ के कोडरमा जिला अध्यक्ष भुनेश्वर पंडित, डॉ. पी कुमार, विजय कुमार पंडित, केदार कुमार, रवींद्र कुमार, किशोर पंडित, हरि पंडित, विनय शांडिल्य समेत कई लोग मौजूद थे.
तीसरी खबर
गणतंत्र दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
गणतंत्र दिवस के अवसर पर श्रम कल्याण केंद्र झुमरी तिलैया में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उपायुक्त आदित्य रंजन, वन प्रमंडल पदाधिकारी सूरज कुमार सिंह, उप विकास आयुक्त ऋतुराज व अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. कार्यक्रम में सरकारी व गैर सरकारी कुल 20 स्कूलों के बच्चों ने एक से बढ़कर एक देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी. कार्यक्रम के दौरान हमर सुंदर झारखंड, राजस्थानी लोक, चलो जवानों बढ़ो जवानों, केसरी रंग जैसे देशभक्ति गीतों पर दर्शक खूब थिरके. भारत माता की जय घोष के से पूरा माहौल देशभक्ति के भाव से सराबोर रहा.
सर्वोच्च प्रदर्शन के लिए शील्ड देकर किया गया सम्मानित
सांस्कृति कार्यक्रम में बेहतर नृत्य प्रस्तुति में जूनियर श्रेणी में आकाश योगा केंद्र प्रथम व किड्जी विद्यालय द्वितीय स्थान पर रहा. साथ ही सीनियर श्रेणी में कस्तूरबा आवासीय विद्यालय जयनगर प्रथम, सेक्रेट हार्ट स्कूल द्वितीय औऱ माडर्न पब्लिक स्कूल तृतीय स्थान पर रहा. इन्हें उपायुक्त आदित्य रंजन, वन प्रमंडल पदाधिकारी सूरज कुमार सिंह, उप विकास आयुक्त ऋतुराज व अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इसके अतिरिक्त परियोजना प्लस टू उच्च विद्यालय कोडरमा को सामूहिक नृत्य, आदर्श प्लस टू उच्च विद्यालय मधवाटांड को नाट्य, आंगनवाड़ी केंद्र सलयडीह को स्वागत नृत्य व नागपुरी गाने पर नृत्य, सीएच प्लस टू हाई स्कूल को सामूहिक नृत्य, कस्तूरबा आवासीय विद्यालय सतगावां को सामूहिक नृत्य को लिए सांत्वाना पुरुस्कार दिया गया. साथ ही नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय को सामूहिक नृत्य, कस्तूरबा आवासीय विद्यालय मरकच्चो को सामूहिक नृत्य, दिगम्बर जैन विद्यालय को सामूहिक नृत्य, परियोजना प्लस 2 उच्च विद्यालय देवीपुर को एकल गीत, आंगनवाड़ी केंद्र मतौनी को नृत्य, मेरिडियन एकेडमी को गायन में बेहतर प्रदर्शन करने हेतु विशेष सम्मान के रुप में शॉल और प्रशस्ति पत्र दिया गया. इसके अतिरिक्त छोटी सी बच्ची सपूर्णा द्वारा मां के ऊपर कविता बोली गयी. दर्शकों ने खूब सराहा एवं बच्ची को प्रोत्साहन राशि भी प्राप्त हुई. सांस्कृतिक कार्यक्रम गोपनीय प्रभारी जयपाल सोय व प्रशिक्षु उप समाहर्ता सारांश जैन के नेतृत्व में संपन्न हुआ. मौके पर जिला योजना पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला पर्यटन पदाधिकारी कैलाश राम समेत पदाधिकारी, कर्मी, पीएमयू सदस्य व भारी संख्या में दर्शक मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें:नगर विकास विभाग ने 15 निकायों में नियुक्त किया अकाउंट्स ऑफिसर
चौथी खबर
सेक्रेड हार्ट स्कूल में गणतंत्र दिवस धूमधाम से संपन्न
सेक्रेड हार्ट स्कूल में गणतंत्र दिवस के अवसर पर हर्ष और उल्लास के साथ झंडोत्तोलन किया गया. इस अवसर पर प्राचार्य नवीन कुमार ने झंडोत्तोलन किया. उन्होंने कहा कि भारत का संविधान सबसे बड़ा है. हमारा जीवन संविधान के नियमों से बंधा है. उन्होंने संविधान निर्माताओं के योगदान को सराहा और कहा की हमें संविधान की मर्यादा में रहकर अपने जीवन जीने चाहिए. जबकि इस अवसर पर बच्चों के द्वारा भाषण, एकल गीत, समूह गीत, समूह नृत्य और फौजी ड्रेस में सजे बच्चों ने कई हैरतअंगेज प्रदर्शन भी किए. अलग-अलग महापुरुषों और वीरांगनाओं के वेश में सजे बच्चे आकर्षण का विशेष केंद्र थे. झंडोत्तोलन के बाद बच्चों के बीच मिठाइयां बांटी गई. कार्यक्रम का संचालन शिक्षक जेपी सिंह ने किया.
मौके पर ये रहे मौजूद
इस मौके पर विद्यालय के निदेशक प्रमोद कुमार, डिप्टी डायरेक्टर विनोद कुमार, एकेडमिक डायरेक्टर प्रमोद शर्मा, एकेडमिक कोऑर्डिनेटर प्रवीण कुमार, कोऑर्डिनेटर आशुतोष गौतम, एग्जाम इंचार्ज सुभय कुमार, किशोर कुणाल, चन्दन पांडेय, सीमा जैन, कामिनी सहाय, राकेश पांडेय, रजनी बाला, कुंतल जेठवा, जय प्रकाश सिंह, संजय तिवारी, संजय मिश्रा, सुनील पाठक, शंकर कुमार, फैयाज कैसर, विक्की कुमार, सतीश कुमार, विक्रम कुमार, अभिलाषा सिंह, पायल सिंह, अनमोल रतन, मनोज सिंह, राहुल कुमार, सुजीत प्रताप, स्वीटी सिन्हा, सरोज पांडेय, रेणु सेठ, मरियम मैम, कुंतल जेठवा, रूबी वर्मा, पूजा सलूजा, प्रियंका सिंह, प्रियंका गुप्ता, रंजीता कुमारी, स्वाति कुमारी, श्वेता कुमारी समेत विद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मी और बच्चे मौजूद थे.
[wpse_comments_template]