पहली खबर
यौन शोषण के आरोपी को 10 साल की सजा
कोर्ट ने 20 हजार जुर्माना भी लगाया
Koderma: यौन शोषण के दोषी पर कोडरमा कोर्ट का फैसला आया है. कोर्ट ने अभियुक्त को 10 साल की सश्रम कारावास और 20 हजार का जुर्माना लगाया है. कोडरमा महिला थाना कांड संख्या 02/19 पर सुनवाई करते हुए अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय अजय कुमार सिंह की अदालत ने शनिवार को कांड के अभियुक्त सुभाष पासवान पिता स्वर्गीय श्याम लाल पासवान ग्राम काको, जयनगर, तिलैया डैम ओपी जिला कोडरमा निवासी को 376 आईपीसी के तहत दोषी पाते हुए 10 वर्ष सश्रम कारावास की सजा सुनाई. साथ ही 20 हजार जुर्माना लगाया. जुर्माना की राशि नहीं देने पर अभियुक्त को एक वर्ष अतिरिक्त सश्रम कारावास की सजा भुगतनी होगी.
बता दें कि अदालत ने बुधवार 17 मई को अभियुक्त को दोषी ठहराया था और सजा की बिंदु पर सुनवाई के लिए 20 मई की तिथि तय की थी. अभियोजन का संचालन लोक अभियोजक पीपी पीके मंडल ने किया. इस दौरान सभी 7 गवाहों का परीक्षण कराया गया. वहीं बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता अनवर हुसैन ने दलीलें पेश की. आरोपी पर तिलैया के एक निजी क्लीनिक में नर्स का काम करने वाली अनाथ आदिवासी युवती ने विवाह का झांसा देकर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए थाना में मामला दर्ज कराया था.
————
दूसरी खबर
कोडरमाः सदर अस्पताल में कार्डियोलॉजी ओपीडी की हुई शुरुआत
Koderma: उपायुक्त आदित्य रंजन और उप विकास आयुक्त ऋतुराज शनिवार को सदर अस्पताल कोडरमा में कर्डियोलॉजी ओपीडी का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने सदर सदर अस्पताल में आमजनों के लिए हृदय रोग से संबंधित उपचार एवं चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने हेतु जायजा लिया. मौके पर उपायुक्त ने बताया कि सदर अस्पताल में कार्डियोलॉजी ओपीडी शुरुआत होने से अब हृदय रोग के मरीजों को इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा, अब सदर अस्पताल में ही इलाज हो सकेगा. माह के प्रत्येक मंगलवार एवं गुरूवार को हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ सुनील कुमार यादव के द्वारा एवं माह के तीसरे शनिवार को पारस हॉस्पिटल एचईसी रांची के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ महेश कुशवाहा के द्वारा दिल के मरीजों की जांच और इलाज किया जायेगा.
उपायुक्त आदित्य रंजन व उप विकास आय़ुक्त ने संयुक्त रुप से सदर अस्पताल में आरटीपीसीआर लैब व लौंडरी रुम का फीता काटकर उद्घाटन किया. आरटीपीसीआर लैब होने से अब आरटीपीसीआर जांच हेतु सैंपल को बाहर नहीं भेजना पड़ेगा. उपायुक्त आदित्य रंजन ने सदर अस्पताल के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि अस्पताल की हर छोटी से छोटी त्रुटियों को दुरुस्त करना सुनिश्चित करेंगे. इस मौके पर उपाधीक्षक सदर अस्पताल डॉ मनोज कुमार, डीपीएम महेश, आयुष्मान डीपीएम सुमीत व अन्य मौजूद थे.
————
तीसरी खबर
कोडरमाः अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो होगा तिलैया थाना के समक्ष बड़ा आंदोलन- प्रकाश रजक
Koderma: भाकपा जिला मंत्री प्रकाश रजक ने कहा कि तिलैया थाना कांड संख्या 125/23 के अभियुक्तों को पुलिस अविलंब गिरफ्तार करे. अगर इस कांड में थाना प्रभारी लीपापोती करते हैं तो बहुत जल्द तिलैया थाना के समक्ष विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा. बता दें कि तिलैया थाना क्षेत्र अंतर्गत,यदुटांड निवासी रघुनाथ मोदी व उनके परिजनों के साथ पिछले दिनों हरवे हथियार के साथ लैस होकर घर में घुसकर जमीन माफिया के द्वारा बेरहमी से मारपीट किया गया था, घर की महिलाओं के साथ भी जुल्म किया गया. जिसे लेकर तिलैया थाना में मामला दर्ज हुआ है. मामला दर्ज होने के बावजूद अभी तक अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
———-
चौथी खबर
कोडरमाः ट्रक चोरी मामले का खुलासा, एक गिरफ्तार
Koderma: डोमचांच पुलिस ने थाना क्षेत्र के निरू पहाड़ी और अन्य जगह से ट्रक चुराने के मामले में अंतरराज्यीय ट्रक चोर गिरोह का उद्भेदन किया है. इस दौरान पुलिस ने एक आरोपी को बिहार के नालंदा से गिरफ्तार किया है़. गिरफ्तार आरोपी की पहचान टुनटुन चौधरी 20 वर्ष पिता स्व़. सिकेंद्र चौधरी, पारगोबीघा निवासी, नालंदा बिहार के रूप में हुई है़. पुलिस के अनुसार, इस गिरोह ने पूर्व में भी जिले के अन्य क्षेत्रों से ट्रकों की चोरी की थी़. गिरोह के अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है़. इस गिरफ्तारी के बाद कुल पांच कांडों का उद्भेदन हुआ है़. डोमचांच थाना प्रभारी अब्दुल्ला खान ने बताया कि दिसंबर 2022 में निरू पहाड़ी के पास से ट्रक की चोरी हुई थी़, बाद में ट्रक बिहार से उसे बरामद किया गया था़. मामले की जांच के दौरान आरोपी को नालंदा से गिरफ्तार किया गया है.