मौसम विभाग के 150वें वार्षिकोत्सव पर टेंडर हार्ट स्कूल के 4 छात्रों ने किया शानदार प्रदर्शन

Ranchi : भारतीय मौसम विभाग के 150वें वार्षिकोत्सव में टेंडर हार्ट स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय स्तर पर झारखंड का नाम रोशन किया. नई दिल्ली में आयोजित भव्य भारत मंडपम कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. इस ऐतिहासिक अवसर पर भारतीय मौसम विभाग ने नेशनल मौसम ओलंपियाड का आयोजन किया, जिसमें झारखंड राज्य से टेंडर हार्ट स्कूल के 4 छात्रों का चयन हुआ था. स्कूल की कक्षा 11वीं की मुस्कान भारती, कक्षा 9वीं की पिया प्रकाश, अगस्त्य कुमार गुप्ता और कक्षा 8वीं की कौशिकी ने अपनी अद्वितीय प्रतिभा का प्रदर्शन कर झारखंड का मान बढ़ाया. इन छात्रों को मौसम भवन, दिल्ली में आयोजित सम्मान समारोह में भारतीय मौसम विभाग के सचिव और निदेशक द्वारा 12,000 रुपये नकद, मोमेंटो एवं प्रमाण पत्र के साथ सम्मानित किया गया. यह भी उल्लेखनीय है कि टेंडर हार्ट स्कूल झारखंड का पहला विद्यालय बन गया है, जिसके छात्रों ने भारत मंडपम में प्रधानमंत्री के समक्ष अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर विद्यालय के चेयरमैन सुधीर तिवारी और प्राचार्या उषा किरण झा ने गर्व व्यक्त करते हुए कहा, "यह हमारे लिए बड़े सम्मान की बात है कि हमारे छात्रों ने विद्यालय और राज्य का नाम रोशन किया है. उन्होंने कहा कि टेंडर हार्ट स्कूल हमेशा से छात्रों की प्रतिभा को उभारने के लिए प्रतिबद्ध रहा है. इस अवसर पर विद्यालय के वाइस चेयरमैन वेदांत तिवारी, निदेशक जे. मोहंती, हेड मिस्ट्रेस शिवांगी शुक्ला और उप-प्राचार्या कविता किरण झा ने छात्रों की सफलता की सराहना की और उन्हें शुभकामनाएं दीं.
Leave a Comment