Karnal : हरियाणा के करनाल में पुलिस ने चार संदिग्ध आतंवादियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.पकड़े गए चारों संदिग्ध आतंकियों की उम्र 20-25 साल के करीब है. ये लोग पंजाब से महाराष्ट्र के नांदेड जा रहे थे. इन आतंकियों के पास से बड़ी मात्रा में गोलियां और बारूद के कंटेनर भी मिलने की बात कही जा रही है. बताया गया कि आतंकी बड़ी घटनाओं को अंजाम देने की फिराक में थे. इसे भी पढ़ें-SAR">https://lagatar.in/high-court-angry-over-missing-sar-documents-instructions-to-chief-secretary-see-the-matter-from-your-level/">SAR
के दस्तावेज गायब होने पर हाईकोर्ट नाराज, मुख्य सचिव को निर्देश, अपने स्तर से देखें मामला कारण जिस मात्रा में गोलियां और बारूद बरामद हुई है उससे कई बारदातों को अंजाम दिया जा सकता था. बताया जा रहा है कि चारों का संबंध पंजाब के आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) से है. इनको पकड़ने के लिये संयुक्त अभियान चलाया गया. जिसमें इनको IB पंजाब पुलिस और हरियाणा पुलिस शामिल थी.यह भी कहा जा रहा है कि ये लोग हरविंदर सिंह उर्फ रिंडा से जुड़े हैं. रिंडा वॉन्टेड आतंकी है जो इस समय पाकिस्तान में छिपा है. फिलहाल पुलिस की कई टीमें जांच में जुटी हैं. [wpse_comments_template]
बड़ी मात्रा में गोली-बारूद के साथ हरियाणा के करनाल में 4 संदिग्ध आतंकी धराये

Leave a Comment