Search

1 साल में 40 एचईसी कर्मियों ने दिया इस्तीफा, जिसमें 20 अभियंता भी शामिल

Jayantey Vikash Ranchi : एचईसी में काम करने वाले लोग अपने भविष्य को लेकर काफी चिंतित है. जिसके कारण वो नौकरी से इस्तीफा दे रहे है. जानकारी के मुताबिक 1 साल में कुल 40 कर्मियों ने इस्तीफा दिया है. जिसमें 20 अभियंता भी शामिल है.  वित्तीय वर्ष 1 अप्रैल 2021 तक एचईसी में 1380 अस्थाई अधिकारी व कर्मी काम कर रहे थे. जो फिलहाल 1295 हो गये है. एचइसी के अधिकारी ने बताया कि वित्तीय वर्ष में कुल 85 कर्मी कम हुए है. इनमें से 45 सेवानिवृत्त हुए, वहीं 40 कर्मियों ने इस्तीफा ले लिया है. जिसमें 20 अभियंता और 20 कर्मी शामिल हैं. पढ़ें - कौन">https://lagatar.in/who-is-satyaprakash-singhlon-whose-instructions-the-illegal-coal-business-was-operated-in-hazaribagh/">कौन

है सत्यप्रकाश सिंह, जिसके निर्देश पर हजारीबाग में संचालित होता था अवैध कोयले का कारोबार 
इसे भी पढ़ें - BREAKING">https://lagatar.in/breaking-ranchis-land-trader-kamal-bhushan-was-shot-in-broad-daylight-the-criminals-were-on-the-bike/">BREAKING

: रांची के जमीन कारोबारी कमल भूषण को दिनदहाड़े मारी 4 गोली, बाइक पर थे अपराधी

कर्मियों का 6 माह और अधिकारियों का 9 माह का वेतन बकाया

बता दें कि एचइसी में पिछले 1 वर्ष से कर्मियों को समय पर वेतन नहीं मिल रहा है. कर्मियों को 6 माह और अधिकारियों का 9 माह का वेतन बकाया है. एचइसी में स्थायी एमडी नहीं होने और कार्यशील पूंजी की कमी के कारण उत्पादन प्रभावित हो रहा है. एचएनबीपी एफएफपी एचएमटीपी के कई वर्कशॉप कच्चे माल की कमी के कारण बंद पड़े हैं. इसे भी पढ़ें - राज्यसभा">https://lagatar.in/rajya-sabha-elections-box-will-open-at-2-pm-cm-hemant-will-announce-candidate/">राज्यसभा

चुनाव : दोपहर 2 बजे खुलेगा पिटारा, CM हेमंत करेंगे कैंडिडेट की घोषणा

2 जून को कर्मचारी कर सकते है आंदोलन

वेतन भुगतान को लेकर मुख्यालय के समक्ष एटक व सीटू यूनियन 2 जून को आंदोलन कर सकते है. दोनों यूनियन दो जून को एचइसी मुख्यालय के सामने आंदोलन कर सकते है. कर्मियों की मुख्य मांगों में बकाया वेतन का भुगतान, वेतन नियमित करने, हर मशीन पर काम देने की मांग आदि शामिल है. इसे भी पढ़ें - दीपक">https://lagatar.in/picture-which-deepak-prakash-had-filed-an-fir-as-a-morph-it-turned-out-to-be-original/">दीपक

प्रकाश ने जिस तस्वीर को मॉर्फ बताकर दर्ज कराया था FIR, वह तो निकली ओरिजनल [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp