परिजनों का आरोप , इमरजेंसी वार्ड में नहीं थे डॉक्टर
सदर अस्पताल पहुंचे मरीज के परिजनों का आरोप है कि नौ बजे के बाद इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टर नहीं थे. इसके बाद अस्पताल उपाधीक्षक मनोज कुमार को फोन किया गया. उन्होंने मामले पर त्वरित संज्ञान लिया. इसके बाद ड्यूटी में तैनात डॉक्टर करीब साढ़े 10 बजे अस्पताल पहुंचे.ये लोग गोलगप्पा खाने के बाद हुए फूड प्वाइजनिंग का शिकार
बलरोटांड निवासी सोनू कुमार (19 वर्षीय), अमित कुमार (10 वर्षीय), वर्षा कुमारी ( 9 वर्षीय), गीता देवी (50 वर्षीय), ऋषि कुमार ( 6 वर्षीय), काजल कुमारी (16 वर्षीय), रियांश कुमार (3 वर्षीय), ममता देवी ( 25 वर्षीय), बैजंती देवी ( 35 वर्षीय), रितिक कुमार (10 वर्षीय), खुशबू कुमारी (18 वर्षीय), निशु कुमारी (12 वर्षीय), अजित कुमार (8 वर्षीय), रीना देवी ( 25 वर्षीय), रौशन कुमार (11 वर्षीय), रवि कुमार ( 6 वर्षीय), रौशनी कुमारी (9 वर्षीय), संध्या कुमारी ( 4 वर्षीय), अभिषेक कुमार (8 वर्षीय) और सुजीत कुमार ( 9 वर्षीय) फूड प्वाइजनिंग के शिकार हुए हैं. इसके अलावा गोसाईं टोला निवासी सपना कुमारी (14 वर्षीय), वैष्णवी कुमारी (12 वर्षीय), सिद्धार्थ कुमार (8 वर्षीय), कोमल (5 वर्षीय), शिवांगी (5 वर्षीय), शिवांश (2.5 वर्षीय), काजल देवी (25 वर्षीय), मुकेश गोश्वामी (35 वर्षीय), सूरज गोश्वामी, शिवम कुमार (10 वर्षीय), शिवानी कुमारी (6 वर्षीय), सत्यम कुमार (4 वर्षीय), सत्या गोश्वामी (8 वर्षीय), रवि कुमार (18 वर्षीय), शारदा देवी (60 वर्षीय), मीरा कुमारी (2.5 वर्षीय) और विष्णु कुमार (3.5 वर्षीय) को भी फूड प्वाइजनिंग हुआ है.दूसरी खबर
शैमरॉक गुरुकुल में नवरात्रि उत्सव का आयोजन
alt="" width="1600" height="1059" /> Koderma : शैमरॉक गुरुकुल ने शगुन बैंक्वेट एंड होटल में नवरात्रि उत्सव का आयोजन किया. इस उत्सव में बच्चों ने डांस और एक्टिंग से रंग बिखेरा. बतौर मुख्य अतिथि शालिनी गुप्ता और विशेष अतिथि योगाचार्य सुषमा सुमन, योगी प्रदीप कुमार सुमन व समाज सेवी विशाल भदानी उपस्थित रहीं. मंच का संचालन शिक्षिका श्रद्धा, संजीता, एकता और अमीषा ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत अतिथिगण के साथ प्राचार्या सीमा सिंह और निर्देशक पल्लव कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया.
Leave a Comment