Mithilesh kumar
Dhanbad: झारखंड विधानसभा के 17 दिनों के बजट सत्र में धनबाद विधायक ने सवालों की झड़ी लगा दी. जिले से छह विधायक हैं. इसमें सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो बीमार हैं, बाकी पांच विधायक विधानसभा में कम या ज्यादा सक्रिय रहें. आपके वोट से आपके सवाल उठाने के लिए चुने गए जनप्रतिनिधियों ने अपना कार्य कितने परिश्रम से किया, उनसे ही जानिए.
मेरी उपस्थिति शत- प्रतिशत रही : विधानसभा के बजट सत्र में क्षेत्र से जुड़े बहुत सारे मुद्दे उठाए, जिसमें कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई. सही आंकड़ा बताना मुश्किल है. 40-45 जनहित से जुड़े मुद्दे इस बार सदन में रखा. सत्र में मेरी उपस्थिति शत- प्रतिशत रही- राज सिन्हा, धनबाद विधायक
ढुल्लू ने भी पूछे सवाल : बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो भी विधानसभा में सक्रिय दिखें. उन्होंने अपने क्षेत्र की कुछ समस्याओं को विधानसभा में रखा. उन्होंने विधानसभा में कुल कितने सवाल किए, कितने दिन उपस्थित रहे, इन सवालों का जवाब जानने के लिए जब उनसे संपर्क करने की कोशिश की गई, तो लगातार उनका फोन बंद मिला.
पूर्णिमा के छह सवाल : झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने ग्रामीण क्षेत्रों को नगर निगम से बाहर निकालने, खेल के लिए डे बोर्डिंग सेंटर खोलने सहित आधा दर्जन मुद्दों को सदन में रखा. उनसे बात करने की कोशिश की गई, तो उनके पीए ने उन्हें व्यस्त बताया. कहा कि बाद में बात होगी. आवास पर जाने पर गार्ड ने कहा कि वे घर पर नहीं है, अभी रांची से लौटी नहीं हैं .
सभी दिन उपस्थित : बहुत सारे मुद्दों की सूची दी गई थी. लेकिन सब पर चर्चा नहीं हुई. अपने क्षेत्र के रोड, पदाधिकारियों की कमी, दाल-भात योजना का बकाया भुगतान, रघुवर सरकार में जिले से बाहर भेजे गए शिक्षकों की जिले में वापसी सहित अन्य मुद्दों को रखा. कुल कितने मुद्दे रखा, बिना देखे बताना मुश्किल है. लेकिन, यह बता सकता हूं कि 17 दिन सत्र चला, इसमें सभी दिन उपस्थित था- मथुरा प्रसाद महतो, टुंडी विधायक
अपर्णा व्यस्त हैं : निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता भी विधानसभा में सक्रिय रही. उनसे लगातार ने बात की. उन्होंने सवाल पूरा सुना, उसके बाद कार्यक्रम का हवाला देते हुए बाद में बात करने की बात कही. उन्होंने कहा कि बिना फाइल देखे, कुछ भी बताना मुश्किल है.
यह भी पढ़ें : शहर के 40 सीसीटीवी खराब, अपराधी बेखौफ