Search

खूंटी में सहनशक्ति टेस्ट के नाम पर 40 आदिवासी छात्राओं के साथ छेड़खानी, जांच का आदेश

Khunti : खूंटी जिले में सहनशक्ति टेस्ट के नाम पर आदिवासी">https://lagatar.in/collision-between-trailer-and-tanker-on-gd-road-no-casualties/37202/">आदिवासी

छात्राओं के साथ  छेड़खानी">https://lagatar.in/10-accused-of-lanji-naxalite-attack-arrested-three-policemen-were-martyred/37175/">छेड़खानी

का मामला सामने आया है. यह मामला जिले के तिरला थाना क्षेत्र का है. तिरला में एक एनजीओ में 40 आदिवासी छात्राओं के साथ वहीं के कोषाध्यक्ष बबलू उर्फ ​​परवेज आलम द्वारा सहनशीलता टेस्ट के नाम पर शारीरिक शोषण का शिकार बनाने की शिकायत मिली है. मामला समाजसेवी के माध्यम से पुलिस प्रशासन तक पहुंच गया. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए महिला थाना प्रभारी और खूंटी की बीडीओ को जांच के आदेश दिए हैं. इसे भी पढ़ें : PLFI">https://lagatar.in/three-militants-arrested-including-plfi-area-commander-ritesh-tiger/37163/">PLFI

के एरिया कमांडर रितेश टाइगर समेत तीन उग्रवादी गिरफ्तार

क्या है मामला

जानकारी के अनुसार बीडीओ और समाजसेविका लक्ष्मी बाखला को 9 मार्च को छात्राओं ने फोन पर मामले की जानकारी दी थी. छात्राओं ने बताया कि बबलू ने सहनशीलता टेस्ट के नाम पर उनका शारीरिक शोषण किया है. बताया जा रहा है कि आधी छात्राएं डरी हुईं हैं. इसलिए मामले की जानकारी नहीं दे पा रही हैं.

खूंटी जिला प्रशासन ने बनाई जांच टीम

जिला प्रशासन की ओर से बनाई गई जांच टीम ने पूरे मामले का पता लगाने के लिए खूंटी महिला थाना प्रभारी और बीडीओ को जिम्मेदारी सौंपी है. मामले की सच्चाई की जांच में जुटी महिला पदाधिकारियों ने एनजीओ में कार्यरत महिला शिक्षिकाओं से प्रारंभिक जांच में महिला शिक्षकों ने जांच टीम को बताया कि यहां ऐसा कोई टेस्ट नहीं है. इस तरह की घटना की जानकारी उन्हें नहीं है. वर्तमान में जांच टीम ने छात्राओं से बयान लिया गया है. इसे भी पढ़ें : लांजी">https://lagatar.in/10-accused-of-lanji-naxalite-attack-arrested-three-policemen-were-martyred/37175/">लांजी

नक्सली हमले के 10 आरोपी गिरफ्तार, तीन पुलिसकर्मी हुए थे शहीद

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp