Search

40 वर्षीय व्यक्ति ने खुद को आग लगाकर की आत्महत्या

Dhanbad: धनसार थाना क्षेत्र में शनिवार की रात 40 वर्षीय व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली. जानकारी के अनुसार राम परिखा पासवान उर्फ झामू ने अपने घर में रखे केरोसिन तेल को अपने शरीर पर डालकर आग लगा लिया. जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. धनसार में मृतक अपनी पत्नी के साथ अपने ससुराल में रहता था. परिजनों ने बताया कि पिछले 10 दिनों से वह घर पर नहीं था और कहीं गया हुआ था. वह कहां गया हुआ था इसकी जानकारी घरवालों को नहीं है. इसे भी पढ़ें- ट्रैक्टर">https://lagatar.in/farmers-will-intensify-agitation-with-tractor-march-bjp-will-show-benefits-by-planting-chaupal/9636/">ट्रैक्टर

मार्च के साथ आंदोलन तेज करेंगे किसान, भाजपा चौपाल लगाकर बताएगी फायदे

इसे भी देखें..

पुलिस मामले की जांच में जुटी

पुलिस मामले की जांच में जुटी मृतक की पत्नी पास के ही एक कपड़े की दुकान में काम करती है. वह अपने काम पर ही गयी हुयी थी. घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने थाने को दी. जिसके बाद सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी और शव को अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और रविवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेजा जाएगा. पुलिस का कहना है कि स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक ने आत्महत्या की है पर पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ स्पष्ट बताया जा सकता है. इसे भी पढ़ें- पूर्व">https://lagatar.in/former-captains-prediction-if-australia-wins-first-match-then-it-will-do-a-clean-sweep/9632/">पूर्व

कप्तान की भविष्यवाणी, अगर ऑस्ट्रेलिया ने जीता पहला मैच तो करेगी क्लीन स्वीप

 इसे भी देखें ...

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp