Ranchi: राज्य सरकार ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 128900.00 लाख करोड़ रुपए का बजट पेश किया था. वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश करते हुए सरकार ने 2024-25 के बजट को संशोधित करते हुए उसे बजट आकार 130718.36 लाख करोड़ का कर दिया था. हालांकि राजस्व की कमी की वजह से सरकार ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के मूल बजट में भी कटौती कर दी. जानकारी के अनुसार वित्तीय वर्ष के अंतिम दिन सरकार ने अपने खर्चे की गणना बजट आकार 126679 लाख करोड़ रुपए मानकर की. कुल बजट में 12 हजार करोड़ रुपए से अधिक सरेंडर किए जाने की संभावना है. वित्त विभाग के सूत्रों के अनुसार शाम तक एक लाख 10 हजार करोड़ रुपए खर्च किए जाने की सूचना है. 30 मार्च रविवार और 31 को ईद के त्योहार के मद्देनजर सरकार ने वित्तीय लेन-देन के लिए 29 मार्च अंतिम तिथि निर्धारित की है. यानि सरकारी खर्चों से संबंधित भुगतान के लिए ट्रेजरी में 29 मार्च को रात 11 बजे तक बिल जमा किए जाएंगे. लेकिन सरकार ने खर्च न की जाने वाली राशि को सरेंडर करने के लिए 31 मार्च की तिथि निर्धारित की है. 31 मार्च तक सरेंडर की जाने वाली राशि का ब्योरा ऑनलाइन जारी किया जा सकेगा. 31 मार्च तक सरेंडर नहीं की जाने वाली राशि को लैप्स माना जाएगा. चालू वित्तीय वर्ष के बजट में केंद्रीय व केंद्र प्रायोजित योजनाओं के लिए 11827.88 करोड़ और राज्यांश के रूप में 11716.32 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया था. शाम तक केंद्रीय एवं केंद्र प्रायोजित योजनाओं का 7235.84 करोड़ खर्च किया गया था. जो इस मद में कुल प्रावधानिक राशि का 62 फीसदी है. केंद्रीय़ व केंद्र प्रायोजित योजनाओं के लिए राज्यांश में प्रावधानित राशि में से 90659.33 करोड़ खर्च किया गया. जो राज्यांश के रूप के प्रावधानित राशि का 82 फीसदी है. इसे भी पढ़ें – इंडियन">https://lagatar.in/indian-express-100-powerful-indians-pm-modi-number-one-rahul-at-ninth-place-hemant-soren-at-40/">इंडियन
एक्सप्रेस के 100 पावरफुल भारतीय, पीएम मोदी नंबर वन, राहुल नवें स्थान पर, 40 पर हेमंत सोरेन
राजस्व की कमी से संशोधित बजट आकार में 4039 करोड़ की कटौती,12 हजार करोड़ से अधिक राशि के सरेंडर होने की संभावना

Leave a Comment