डाटा एंड रेटिंग सर्विसेज कंपनी ‘रेटिंगलॉजी’ ने 15,000 लोगों पर किया सर्वे. 36 प्रतिशत लोग फिर से झामुमो को वोट देने को तैयार हैं. 41 प्रतिशत लोग हेमंत को सीएम के पद पर देखना चाहते हैं. बाबूलाल मरांडी 28 प्रतिशत लोगों की पसंद हैं. 4 प्रतिशत लोग रघुवर दास को मानते हैं अच्छा सीएम.
Ranchi: हेमंत सोरेन को फिर से 41 प्रतिशत लोग मुख्यमंत्री के पद पर देखना चाहते हैं. यह कहना है कि डाटा एंड रेंटिंग सर्विसेज कंपनी ‘रेंटिगलॉजी’ द्वारा 15,000 लोगों पर कराये गए सर्वे का. दरअसल, रेटिंग कंपनी ने गुरुवार को यह सर्वे 15,000 से अधिक लोगों पर किया. यह सर्वे झारखंड के मिजाज हैंडल ट्वीटर पर ट्रैंड कर रहा है. इस सर्वे में कई तथ्य सामने आए हैं. सर्वे में लोगों ने बताया है कि राज्य के 28 प्रतिशत जनता भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी को मुख्यमंत्री के पद पर देखने के पक्षधर हैं. वहीं, 16 प्रतिशत लोग शिबू सोरेन को, 4 प्रतिशत लोग रघुवर दास को, 1 प्रतिशत लोग सुदेश महतो और झामुमो विधायक सीता सोरेन को मुख्यमंत्री के पद पर देखना चाहते हैं. वहीं, करीब 6 प्रतिशत लोगों ने अन्य को मुख्यमंत्री बनाने का विकल्प चुना है.

इसे पढ़ें- गर्मी में सूख जाने वाली नदियों को बाढ़ वाली नदियों से जोड़ा जाए : राज्यपाल
36 प्रतिशत आबादी झामुमो को वोट दे सकती है
सर्वे में यह तथ्य सामने आया है कि झारखंड की करीब 36 प्रतिशत आबादी झामुमो को वोट देने को तैयार है. वहीं भाजपा को 32 प्रतिशत, कांग्रेस को 17 प्रतिशत, आजसू, वामदल और राजद को एक प्रतिशत लोग वोट देना चाहते हैं. जबकि 8 प्रतिशत लोगों ने नोटा को, 4 प्रतिशत लोगों ने अन्य को विकल्प के तौर पर चुना हैं.
इसे भी पढ़ें- देवघर : खनन विभाग ने बिहार से लगे दर्दमरा सीमा पर अवैध बालू लदे 6 ट्रक पकड़े

53 प्रतिशत लोग हेमंत सरकार के कामकाज से संतुष्ट
सर्वे में बताया गया है कि राज्य के 53 प्रतिशत लोग हेमंत सरकार के कामकाज से संतुष्ट हैं. जबकि 29 प्रतिशत लोगों ने इसे नकार दिया है. जबकि चार प्रतिशत लोगों ने नहीं पता का विकल्प चुना. वहीं, 53 प्रतिशत लोगों ने माना है कि हेमंत सोरेन ने पद का दुरूपयोग किया है. वहीं, 45 प्रतिशत लोगों ने ऐसा नहीं माना है. राज्य के 57 प्रतिशत लोगों को लगता है कि सीएम हेमंत के खिलाफ साजिश हुई है. जबकि 31 प्रतिशत लोग ऐसा नहीं मानते.

